Mumbai Bomb Threat: जब पूरा महाराष्ट्र अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की तैयारियों में जुटा था, तब एक व्यक्ति की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने पूरे मुंबई शहर में दहशत का माहौल बना दिया। नोएडा पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने मुंबई पुलिस को WhatsApp पर भयावह बम धमकी भेजी थी। इस धमकी में दावा किया गया था, कि शहर में 400 किलो RDX से कई विस्फोट होंगे।
गिरफ्तार किया गया, व्यक्ति अश्विन कुमार सुप्रा है, जो मूल रूप से बिहार का निवासी है। पुलिस की तकनीकी टीम ने उसे नोएडा के सेक्टर 113 से पकड़ा है। जांच में पता चला, कि उसी के फोन और सिम कार्ड से यह खतरनाक संदेश भेजा गया था। दोनों को जब्त कर लिया गया है और अब उसे आगे की पूछताछ के लिए मुंबई भेजा जा रहा है।
STORY | Man arrested in Noida for sending hoax terror threat to Mumbai Police
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
A man has been arrested here for allegedly sending a threat message to Mumbai Police claiming that 14 terrorists had entered the city with 400 kg of RDX, officials said on Saturday.
READ:… pic.twitter.com/4ck5ow4q3R
एक करोड़ लोगों की जान-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अश्विनी ने मुंबई पुलिस के आधिकारिक WhatsApp नंबर पर यह धमकी भेजी थी। उसके संदेश में लिखा था, कि पूरे शहर में विस्फोटकों से भरे वाहन रखे गए हैं और इस हमले में “एक करोड़ तक लोग मारे जा सकते हैं।” यह सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, कि कोई व्यक्ति इतनी बड़ी संख्या में जानों के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है।
Just Now 🚨🚨
— Mayank (@mayankcdp) September 6, 2025
Mumbai police arrested "Ashwini Kumar Suresh Kumar supra" 50 Year Old man from Noida.
He sent threat messages to blow up human bombs in Mumbai, said he would blow up the city by using over 400kgs of RDX.#Mumbai #Police #MumbaiRains pic.twitter.com/prBOaUmrR2
उसने यह भी दावा किया, कि मुंबई में 34 “ह्यूमन बम” रखे गए हैं, 14 पाकिस्तानी आतंकी पहले से ही शहर में घुस चुके हैं और यह हमला “लश्कर-ए-जिहादी” नामक पाकिस्तान आधारित संगठन के नाम पर किया जा रहा है। इतनी डिटेल में भेजे गए इस संदेश से साफ पता चलता था, कि व्यक्ति ने कितनी सोच-समझकर यह गंभीर अपराध किया है।
High Alert और तत्काल जांच की शुरुआत-
मुंबई पुलिस ने इस धमकी को मिलते ही तुरंत एक्शन लिया और पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रख दिया। त्योहारी सीजन के दौरान आई इस धमकी की वजह से सिक्यूरिटी एजेंसियों ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। आखिरकार, अनंत चतुर्दशी जैसे बड़े त्योहार के दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर निकलते हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती थी।
ये भी पढ़ें- तिंडिवनम नगरपालिका में दलित कर्मचारी के साथ अमानवीय व्यवहार, पांच पर मामला दर्ज
साइबर यूनिट और एंटी टेरर स्क्वाड को भी इस केस में लगाया गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दिलचस्प बात यह है, कि शुरुआत में उसने खुद को ज्योतिषी बताया था, लेकिन जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ।
सवाल यह है कि क्यों किया ऐसा?
पुलिस सूत्रों का कहना है, कि त्योहारी सीजन के दौरान आने वाली इस धमकी को बहुत गंभीरता से लिया गया। आरोपी के मकसद और बैकग्राउंड की जांच अभी भी जारी है। यह समझना जरूरी है, कि आखिर क्या मजबूरी या मानसिकता रही होगी, जिसकी वजह से एक व्यक्ति ने इतना बड़ा कदम उठाया।
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने की GST 2.0 घोषणा, ये जरूरत के सामान होंगे सस्ते, इन पर लगेगा 40% टैक्स, देखें लिस्ट