Viral Video
    Photo Drag from Instagram Video

    Viral Video: जयपुर शहर में हाल ही में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो किसी कॉमेडी फिल्म के सीन जैसा लग रहा था। शहर के व्यस्त रोड पर दो बाइक्स बिना किसी सवार के अपने आप चलती हुई दिखीं और ऐसे घूम रही थीं मानो कोई जोड़ा रोमांटिक डांस कर रहा हो। यह अनोखा दृश्य वीडियो में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

    यह हैरान करने वाली घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके में हुई, जहां दो बाइक्स के इस अनोखे ‘प्रेम प्रसंग’ को देखने के लिए ट्रैफिक रुक गया। लोग सड़क पर खड़े होकर इस अजीबोगरीब नजारे को देख रहे थे, जबकि दोनों बाइक्स बिल्कुल किसी कपल की तरह एक-दूसरे के साथ चक्कर लगाती रहीं। लाठियां लेकर कुछ लोग दौड़े और इन गाड़ियों को काबू में करने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा देर तक यह तमाशा चलता रहा।

    1.15 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो-

    यह वायरल क्लिप इंस्टाग्राम पर @jaipurkajalwa के द्वारा शेयर की गई, जिसमें साफ दिख रहा है, कि राहगीर सड़क पर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ एंटरटेन भी, जबकि बाइक्स अपना अनएक्सपैक्टिड पर्फोर्मेंस जारी रखे हुए हैं। आखिरकार, कई कोशिशों के बाद लोग इन्हें रोकने में कामयाब हुए और सड़क को साफ कराया।

    वीडियो को और भी मजेदार बनाने वाली बात थी इसका कैप्शन – “saiyara movie side effect।” यह पोस्ट सिर्फ एक दिन पहले शेयर की गई थी और अब तक इसे 1.15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। यह आंकड़ा दिखाता है, कि लोगों को यह वीडियो कितना पसंद आया है।

    नेटिज़न्स के कमेंट्स ने लगाई हंसी का तड़का-

    सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं और अपने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “Vehicles having better love life than me,” जो बहुत रिलेटेबल लगा। दूसरे यूजर ने हिंदी में कमेंट करते हुए कहा, “यही है वो चार लोग जो प्रेमी जोड़े को अलग कर देते हैं। हाय ये जालिम दुनिया।” यह कमेंट वाकई में बहुत फनी था, क्योंकि यह रियल लाइफ सिचुएशन से बिल्कुल मैच कर रहा था।

    तकनीकी कारण या सिर्फ संयोग?

    हालांकि यह वीडियो बेहद मनोरंजक है, लेकिन इसके पीछे कुछ तकनीकी कारण भी हो सकते हैं। संभवतः दोनों बाइक्स में कोई टेक्निकल प्रोबलम रही होगी या फिर यह कोई मकेनिकल इशु था। लेकिन जैसे भी हो, इस घटना ने लोगों को खूब हंसाया है और सोशल मीडिया पर एक नया नया बना दिया है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: काशी विश्वनाथ मंदिर के सुनहरे कलश पर दिखा सफेद उल्लू, भक्तों में मां लक्ष्मी.., देखें वीडियो

    यह वीडियो यह भी दिखाता है, कि आजकल के जमाने में कोई भी छोटी-बड़ी घटना तुरंत वायरल हो जाती है। लोग अपने स्मार्टफोन निकालकर ऐसे मुमेंट को कैप्चर करने में माहिर हो गए हैं। यही कारण है, कि यह सिंपल सा इंसिडेंट इंटरनेट सेंशेशन बना गया।

    जयपुर की मस्ती भरी संस्कृति का प्रतीक-

    यह घटना जयपुर शहर की मस्ती भरी और खुशमिजाज संस्कृति को भी दर्शाती है। यहां के लोगों ने इस सिचुएशन को भी एनजॉय किया और धैर्य से वेट किया। दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में शायद लोग इतने पेसेंट नहीं होते। जयपुर के लोगों का यह कूल अप्रोच वाकई में तारीफ के काबिल है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: ताजमहल के रिस्ट्रिक्टिड एरिया में जा पहुंचा शख्स, जहां है मुमताज़ और शाहजहां की असली कब्र