Viral Video: जोधपुर के पावटा इलाके में रहने वाले एक शख्स का दिल अभी भी जोर-जोर से धड़क रहा होगा। क्यों? क्योंकि वह सिर्फ एक सेकंड की वजह से एक बड़े हादसे से बच गया है। यह घटना इतनी डरावनी थी, कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर सिहर उठ रहे हैं।
घटना का वीडियो देखने से पता चलता है, कि यह व्यक्ति अपने घर के गेट को खोलने की कोशिश कर रहा था। बिल्कुल एक नॉर्मल दिन की तरह, जैसे हम सभी रोज करते हैं। लेकिन प्रकृति का कहर इतना भयानक था, कि जैसे ही उसने गेट को टच किया, घर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया। यह दीवार ठीक वहीं गिरी जहां वह व्यक्ति कुछ सेकंड पहले खड़ा था।
Viral Video में दिखा डरावना मंजर-
इस हादसे का वीडियो देखकर किसी की भी सांस रुक सकती है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि जब यह व्यक्ति अपने घर का गेट खोलने की कोशिश कर रहा था, तो अचानक से गेट का एक हिस्सा खाली जगह पर गिर गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ, कि व्यक्ति को समझ ही नहीं आया, कि क्या हो रहा है।
🚨 Wall Collapse in Jodhpur Amid Heavy Rain
— Social News Daily (@SocialNewsDail2) July 14, 2025
A terrifying incident unfolded in Paota, Jodhpur, as torrential rains caused the ground to cave in, leading to the collapse of a residential wall and gate. CCTV footage shows a man narrowly escaping as the structure crumbled beside… pic.twitter.com/L9xl5YXAHW
वीडियो में यह भी दिख रहा है, कि जमीन पर गहरी दरारें पड़ गई हैं। यह दरारें बता रही हैं, कि लगातार हो रही बारिश ने मिट्टी को कितना कमजोर कर दिया है। राहत की बात यह है, कि इस हादसे में कोई भी इंसान घायल नहीं हुआ। हालांकि इस दीवार के गिरने की वजह से सोसाइटी की गली में खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है। लोगों की महंगी गाड़ियों पर दीवार का मलबा गिरा है, जिससे उन्हें फाइनेशियल लॉस हुआ है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: एक पोस्ट के चलते एक इंफ्लुएंसर ने की दूसरे की पिटाई, देखें वायरल वीडियो
राजस्थान में बारिश का कहर-
यह घटना अकेली नहीं है। पूरे राजस्थान में इन दिनों बारिश का कहर बरप रहा है। IMD ने सोमवार को राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने अपने फोरकास्ट में बताया था, कि 13 से 15 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में और 14-15 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में बेहद भारी बारिश (21 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा) होने की संभावना है। यह चेतावनी बिल्कुल सही साबित हुई है। जोधपुर शहर में लगातार हो रही बारिश ने पूरे इलाके की हालत खराब कर दी है। सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़ें- चलते-चलते अचानक दो पैरों पर खड़ा हो गया तेंदुआ, वायरल वीडियो देख सब हैरान, देखें