Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची फुटपाथ पर बैठी जोर-जोर से रो रही है और उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। बताया जा रहा है, कि यह बच्ची सड़कों पर गुलाब बेचती है और उसे एक ऑटो ड्राइवर ने सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया, क्योंकि वह फूल बेचने की कोशिश कर रही थी।
वीडियो में बच्ची के हाथ में कुछ गुलाब नजर आते हैं, जो शायद वह रोज की तरह बेच रही थी। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने उसके दिन की पूरी तस्वीर बदल दी। पास खड़ा एक ऑटो ड्राइवर जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, बच्ची पर गुस्सा करता है और उस पर हाथ उठा देता है। इसके बाद बच्ची सड़क किनारे बैठकर फूट-फूटकर रोने लगती है।
इस घटना का वीडियो पास से गुजर रहे, किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में बच्ची रोती हुई नज़र आ रही है। उसकी उम्र मुश्किल से 5 से 7 साल के बीच होगी। वो बार-बार कहती है, कि उसने कुछ गलत नहीं किया, सिर्फ फूल बेच रही थी।
Viral Video ने उठाए कई सवाल-
यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने लिखा कि “हमारे समाज में इतनी संवेदनहीनता कैसे आ गई?”, तो किसी ने कहा “उस ड्राइवर को तुरंत पकड़कर सज़ा मिलनी चाहिए।”
इस वीडियो ने सिर्फ एक बच्ची की हालत को नहीं दिखाया, बल्कि उन सैकड़ों बच्चों की तस्वीर भी सामने रख दी है जो रोज़ाना सड़कों पर कुछ बेचते हुए बुरा बर्ताव झेलते हैं – कभी पुलिस से, कभी राहगीरों से और कभी ऐसे ही बेरहम लोगों से जो इन्हें इंसान नहीं समझते। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने बच्ची के लिए आर्थिक मदद की भी पेशकश की है। वहीं कुछ एनजीओ और चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप्स ने भी इस मामले पर ध्यान देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- पकड़े गए चोर से जिम में करवाई कमरतोड़ एक्सरसाइज, वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
इंसानियत का आईना बन गया ये वीडियो-
इस वीडियो ने समाज को एक बार फिर आईना दिखा दिया है। जब हम सोशल मीडिया पर रील्स और मीम्स में उलझे रहते हैं, तब कहीं कोई मासूम बच्ची सड़क पर सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए फूल बेच रही होती है – और बदले में उसे थप्पड़ मिलता है। सोचने वाली बात यह है, कि हम किस दिशा में जा रहे हैं? क्या हमारा समाज इतना कठोर हो गया है कि अब गरीब, मासूम और बेसहारा बच्चों के प्रति हमारे दिलों में भी कोई जगह नहीं बची? इस वीडियो को देखकर न सिर्फ गुस्सा आता है, बल्कि अफसोस भी होता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जिस व्यक्ति ने यह क्रूरता दिखाई, उसे सज़ा मिले और ऐसी बच्चियों को सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान दिया जाए, जो उनका हक है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बोतलों की मदद से पानी पर बनाई क्रिकेट पिच, फिर खेला मैच, देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल