Deepika Padukone
    Photo Source - Google

    Deepika Padukone: अब साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। एक बड़ी खबर शनिवार, 7 जून 2025 को सामने आई है, कि तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ निर्देशक एटली की आने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म ‘AA22 x A6’ में नजर दीपिका आएंगी। यह खबर फिल्म के मेकर्स द्वारा आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई है।

    यह कोलैबोरेशन कई मायनों में खास है, क्योंकि यह दीपिका पादुकोण, एटली और अल्लू अर्जुन तीनों की पहली बार एक साथ काम करने वाली प्रोजेक्ट है। सोशल मीडिया पर फैंस का इस अनाउंसमेंट के बाद जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

    Deepika Padukone सन पिक्चर्स का ग्रैंड अनाउंसमेंट-

    फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर पहला लुक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “द क्वीन मार्चेस टू कॉन्कर! वेलकम ऑनबोर्ड @दीपिकापादुकोण #TheFacesOfAA22xA6 #AA22xA6 – ए मैग्नम ओपस फ्रॉम सन पिक्चर्स।” यह मैसेज ही बताता है, कि फिल्म कितनी बड़े स्तर पर बनाई जा रही है और दीपिका को कितनी अहमियत दी जा रही है।

    इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस अपनी खुशी छुपा नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह अगली पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर होगी।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “क्वीन इज बैक।” सोशल मीडिया पर नेटिजन्स दीपिका की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल होने की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “दीपिका पादुकोण सच में एक सुपरस्टार हैं। उनकी ऑरा और स्क्रीन प्रेजेंस अविश्वसनीय है।”

    Deepika Padukone निर्देशक एटली की महत्वाकांक्षी योजना-

    निर्देशक एटली, जो अपनी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ काम करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं, अब इस नई प्रोजेक्ट के साथ एक और बड़ा कदम उठा रहे हैं। ‘AA22 x A6’ फिल्म को एक मैग्नम ओपस के रूप में प्रेजेंट किया जा रहा है, जिससे साफ पता चलता है कि यह एक हाई-बजेट पैन इंडिया फिल्म होगी।

    अत्ली की पिछली फिल्में जैसे ‘मर्सल’, ‘बिगिल’ और ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। उनकी फिल्मों में एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट मिश्रण होता है, जो ऑडियंस को पसंद आता है। इसलिए इस नई प्रोजेक्ट से भी काफी उम्मीदें हैं।

    दीपिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी का जादू-

    दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन दोनों ही अपने-अपने इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स हैं। दीपिका बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, वहीं अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार माने जाते हैं। दोनों की पहली बार जोड़ी बनने से फिल्म की अपील काफी बढ़ गई है। पैन इंडिया फिल्मों का ट्रेंड आजकल काफी चल रहा है और इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ‘बाहुबली’, ‘के.जी.एफ’, ‘पुष्पा’ और ‘आर.आर.आर’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद यह फिल्म भी बड़ी उम्मीदों के साथ बनाई जा रही है।

    दीपिका के आगामी प्रोजेक्ट्स-

    वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका पादुकोण को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन, करीना कपूर खान और रणवीर सिंह के साथ काम किया था। आगे वह सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ में शाहरुख खान और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी। दूसरी ओर, तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हाल ही में ‘पुष्पा: द रूल’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के साथ काम किया था। वह आगे ‘पुष्पा: द रैम्पेज’ में भी नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- क्या इन वर्किंग कंडीशन्स के चलते Spirit के बाद Kalki 2 से भी बाहर होंगी दिपिका पादुकोण?

    इंडस्ट्री में नया चैप्टर-

    यह कोलैबोरेशन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक नया चैप्टर खोलने वाला है। जब नॉर्थ और साउथ के टॉप स्टार्स एक साथ आते हैं तो फिल्म की रीच और इम्पैक्ट दोनों बढ़ जाते हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट और अन्य डिटेल्स का इंतजार है, लेकिन इस अनाउंसमेंट ने ही काफी बज़ क्रिएट कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही मेकर्स इस फिल्म के बारे में और जानकारी शेयर करेंगे।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Rocky Jaiswal? जो बने हिना खान के जीवनसाथी