Israel Hamas War
    Photo Source - Twitter

    Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को दक्षिणी हमास ने इसराइल पर हमला किया था। जिसके बाद से इजरायल और हमास के बीच लगातार जंग जारी है। अब यह युद्ध सातवें हफ्ते में पहुंच चुका है। इस युद्ध में अब तक 1200 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं। गाजा में स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक मरने वालों की संख्या 12,300 से ज्यादा बताई जा रही है। जिसमें बच्चे भी शामिल है इसके अलावा इस जंग की वजह से हजारों लोग लापता और विस्थापित हो गए हैं। उनका लक्ष्य हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ने और अल शिफा अस्पताल में 32 बच्चे गंभीर हालत में है।

    अस्पताल को तुरंत खाली करने की मांग-

    इजरायल द्वारा अस्पताल को तुरंत खाली करने की मांग के बाद लोगों ने अलसीफा को छोड़ दिया है। गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, 120 व्यक्ति घायल है और समय से पहले जन्मे बच्चे अस्पताल में है। शिशु देखभाल के लिए रेड क्रॉस के साथ कार्य किया जा रहा है।

    हवाई हमला-

    इसराइल ने शनिवार को हवाई हमला करते हुए दक्षिण गाज़ा में आवासीय इमारत को निशाना बनाया। जिसमें कम से कम 32 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। ऐसे में इसराइल ने दक्षिणी भाषा में खान यूनुस में रहने वाले फिलिस्तीनियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, यहां रहने वाले लोगों को इस इलाके से दूर जाने के लिए कहा गया है।

    इसराइल और हमास-

    शनिवार को हमास ने कहा कि उसने कुछ बंधकों की सुरक्षा के लिए नियुक्त समूहों से संपर्क खो दिया है। गाजा में रखे गए लगभग 240 बंधकों में से किसी का पता चल नहीं पाया है। वहीं इसराइल और हमास के बीच बढ़ते युद्ध के बीच भारत ने रविवार को गाजा को 32 टन मानवीय सहायता प्रदान की है। अस्पताल में छोड़े गए मरीजों में 32 गंभीर हालत में हैं।

    गंभीर हालत-

    संयुक्त राष्ट्र की एक टीम को इसराइल सैनिकों द्वारा अपने लोगों के निकाले जाने के बाद गंभीर हालत में 291 मरीज़ों को गाज़ा के सबसे बड़े अस्पताल में छोड़ दिया गया है। इस सबके बीच व्हाइट हाउस में शनिवार को हमास और इजरायल के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते की खबर का खंडन कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाज़ा में हॉस्पिटल के नीचे मिला आतंकी अड्डा

    5 दिनों के लिए रोकने के बदले-

    जिसके मुताबिक लड़ाई को 5 दिनों के लिए रोकने के बदले बंधक बनाई गए दर्जनों बच्चों को मुक्त कराया जाएगा। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू होने शनिवार को फिलिस्तीन आतंकी समूह हमास के साथ संबंधित बंधक समझौते की कुछ रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई समझौता नहीं हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Travel Without Visa: भारतीय इन देशों में बिना वीज़ा कर सकते हैं ट्रैवल