Viral Video
    Photo Source - Instagram

    Viral Video: कुछ नया करने और सोचने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है और ना ही आपकी शिक्षा। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने भले डिग्रियां हासिल ना की हों। लेकिन उसने अपनी काबिलियत के दम पर कुछ ऐसा कर दिखाया है। जिसे सारी दुनिया उनकी तारीफ करती है।ऐसे ही एक शख्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिनकी इनोवेटिव सोच ने बहुत लोगों को इंस्पायर कर दिया है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इंस्टाग्राम पर विरल बियानी के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में नजर आ रहे नटू भाई यूं तो सातवीं पास है। लेकिन काम किसी इंजीनियर से कम नहीं है। ऐसी अजीबोगरीब इलेक्ट्रिक बाइक को खुद उन्होंने ही बनाया है। सूरत के मजूरा इलाके में रहने वाले नटू भाई ने बिना किसी ट्रेनिंग या फिर कोर्स के कार रिपेयरिंग का काम शुरू किया था। इस काम को करते हुए उन्होंने एक अनोखी रिंग बाइक तैयार कर दी। इसके साथ ही उन्होंने बाइक के ढांचे को जोड़ा और बड़ी सी रिंग वाली इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली बाइक तैयार की।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: इस स्कूटर में आगे नहीं पीछे है हैंडल, देखकर नही होगा यकीन

    यूनिक तरीके से डिजाइन-

    इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिंग बाइक को यूनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। 65 साल के नटू भाई 42 साल से कार रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो में करीब 1 लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कमेंट करते हुए नटू भाई की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर का कहना है कि कमाल की क्रिएटिविटी है। वहीं दूसरे ने लिखा कि कमाल के क्रिएशन है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: गोबर से बनाया Mobile का कवर, कारण जान होंगे हैरान