Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखा घर देखने को मिल रहा है। इस घर को देखने के बाद ही आप पता लगा सकते हैं, कि इस घर को बनाने वाले शख्स को ऑटोमोबाइल की चीज़ों से कितना प्यार है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक ऐसे घर का है, जिसे गैराज में पड़े हुए गार्बेज से बनाया गया है। जिसे दखने के बाद लोग हैरान हैं और यह घर देखने में काफी सुंदर भी है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंदआ रहा है।
राइडिंग के शौकीन-
दरअसल यह घर केरल के एक शख्स का है, जिसे राइडिंग का शौक है और यह घर उनके इस पैश़न का जिता जागता नमूना है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो प्रियम सारस्वत नाम के एक इंफ्लूएंज़र ने शेयर किया है, जो इस वीडियो में इस अनोखे घर का टूर करते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल जिस व्यक्ति का यह घर है, वह केरल के रहने वाले हैं और राइडिंग के शौकीन है। उन्होंने गैरेज के स्पेस पार्ट्स से अपने घर को सजाया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि घर के एन्ट्रेंस पर यामाहा आरएक्स 100 टैंक रखा हुआ है, जिसे पोस्ट ऑफिस बॉक्स में बदल गया है।
कैसा है घर-
बाहर बैठने की जगह भी है और एक पुरानी एंबेसडर कार को सोफे में बदल दिया गया। जैसे ही आप गेट के अंदर जाते हैं, आपको बजाज चेतक का हेंडलबार मिलेगा, जिसमें हेडलाइट दरवाजों की लाइट की तरह इस्तेमाल की गई है। अंदर से पूरा घर कार, बाइक और स्कूटर के पुर्जे से सजा हुआ है। स्कूटर की बॉडी से सोफा बनाया गया, शीशे के नीचे आरएस 100 इंजन वाली टेबल है, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की प्रेशर प्लेट को दीवार घड़ी में बदला गया है और पेट्रोल पंप की नोज वाला वॉश बेसिन इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में एक फोटो फ्रेम भी नजर आ रहा है, जिसमें केरल के इस व्यक्ति को गोवा के मुख्यमंत्री से अवार्ड देते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: योगी सरकार ने दिया विवादित नारा, कहा हिंदुस्तान में रहना है, तो…, देखें वीडियो
यूज़र्स के कमेंट-
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट को काफी पसंद किया, जिसे 46 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने इस घर की बहुत तारीफ भी की। एक यूजर ने कहा, कि इसकी कला की अद्भुत है, एक यूज़र ने लिखा, कि उसके पास शायद बहुत ज्यादा पैसे नहीं है, लेकिन उसने थोड़े से पैसों से जो बनाया है, वह वाकई में प्रेरणादायक हैय़ अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप रचनात्मकता के जरिए सपनों को पूरा कर सकते हैं। एक अन्य यूज़र का कहना है, कि मुझे यकीन है, कि सिर्फ भारतीय ही ऐसा शानदार घर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: ब्रा पहनकर मार्केट में रील बना रहा था आदमी, दुकानदार ने भरे बाज़ार में कर दी..