Viral Video
    Photo Drag From Instagram Video

    Viral Video: शादी हो और दोस्तों का मस्ती भरा धमाल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भारतीय शादियों में दोस्तों का रोल सिर्फ बारात में शामिल होना नहीं होता, बल्कि वे हर पल को इतना यादगार बना देते हैं, कि जिंदगी भर के लिए वे लम्हे दिल में बस जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी और दिल खुश हो जाएगा।

    इस वीडियो में कुछ लड़कों ने अपने दोस्त की शादी में ऐसा जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है, कि दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा सुर्खियां इन ‘घूंघटवाली बाराती मंडली’ ने बटोर लीं। उनका डांस देखकर एक बार तो यकीन ही नहीं होता, कि ये लड़के हैं या सचमुच कोई प्रोफेशनल डांस ग्रुप। यह वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं है, बल्कि यह दोस्ती की मिसाल है, कि कैसे दोस्त अपने यार की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

    घूंघट ओढ़कर स्टेज पर मचाया तहलका-

    वायरल वीडियो में चार-पांच युवक दुल्हन की सहेलियों की तरह लंबा घूंघट ओढ़े हुए स्टेज पर एंट्री मारते हैं। जैसे ही राजस्थानी गाना ‘घूंघट की आड़ से’ बजना शुरू होता है, इन लड़कों का जादू सिर देखने लगता है। उनका सिंक्रोनाइजेशन इतना परफेक्ट है, कि एक पल के लिए तो ऐसा लगता है, जैसे कोई प्रोफेशनल फीमेल डांस ग्रुप परफॉर्म कर रहा हो।

    इन दोस्तों के एक्सप्रेशन, हाथों की नाजुक अदाएं और घूंघट को संभालते हुए किए गए, वे फनी स्टेप्स देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है। सबसे मजेदार बात यह है, कि वे अपनी भूमिका में इतने डूबे हुए हैं, कि एक पल के लिए भी अपना किरदार नहीं टूटने देते। घूंघट को बार-बार गिरने से बचाते हुए उनकी कोशिशें और उस दौरान बनते उनके चेहरे के एक्सप्रेशन वाकई काबिले तारीफ हैं।

    मेहमानों की तालियां और सीटियां-

    स्टेज के सामने बैठे सभी मेहमान इस परफॉर्मेंस को देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे थे। लगातार तालियों की गड़गड़ाहट, सीटियों की आवाज और मोबाइल कैमरों की फ्लैश लाइट्स ने स्टेज को और भी चमका दिया। बैकग्राउंड में खड़े दूसरे दोस्त भी चिल्ला-चिल्लाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बेंगलुरु का मोमोज वाला कमाता है 31 लाख महीना? सोशल मीडिया पर लोग बोले..

    सोशल मीडिया पर मचा बवाल-

    यह वीडियो इंस्टाग्राम पर kathiyawadiboyz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “किसकी शादी में करोगे भाई ऐसा डांस? दोस्त की शादी में ये नहीं किया तो कुछ नहीं किया भाई।”

    वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, “इनका डांस तो असली हाइलाइट था, दुल्हन की सहेलियां भी शरमा जाएं।” दूसरे यूजर का कमेंट था, “शादी में ऐसे ही दोस्तों की जरूरत होती है।” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई लोग शादी को यादगार बनाने में पीएचडी होल्डर हैं।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: पटना पुलिस ने शख्स को दी गाली, मारे थप्पड़, वीडियो वायरल होने दी धमकी, देखें