Snake in Train: हाल ही में जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की यात्रा के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह हैरान कर देने वाली घटना तब हुई, जब जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में ऊपरी बर्थ पर एक लंबा सांप नजर आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सांप को ऊपर की बर्थ पर लगे बार के चारों ओर लिपटे हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो से सांप को ऐसी इवेंट तक पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की घटना ट्रेन के कोच संख्या 617 की बर्थ संख्या 23 पर हुई है।
कोच के यात्रियों में दहशत (Snake in Train)-
रिपोर्ट्स की मानें, तो सांप को देख कर कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई। जिसके बाद यात्रियों को दूसरे कोर्ट में ले जाया गया और मामले की सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी गई। पब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मानें, तो यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन कसारा रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और सांप को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना के वक्त मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
घटना की पुष्टि-
वीडियो शेयर करने वाले ने पोस्ट में हास्पद तरीके से कहा है, की ट्रेन पर सांप गरीब रथ में, आमिर कहां से आ गए। इसमें कहा गया, कि मजाक छोड़िये जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में एक सांप पाया गया है। हालांकि वीडियो शेयर करने वाला इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है, कि अधिकारी वर्तमान में मध्य रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। जिससे देखी गई घटना की पुष्टि की जा सके। सीपीआरओ का कहना है की कसारा के जिम्मेदार अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली जा रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बेटी के सिर पिता ने लगाया CCTV कैमरा, सुरक्षा के लिए..
नोएडा के एक गांव में 7 फुट लंबा अजगर -
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक गांव में 7 फुट लंबा अजगर देखा गया था और बाद में जिला अधिकारी ने उस घटना की पुष्टि की और कहा की अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया है और बाद में उसे प्राकृतिक आवास में भी छोड़ दिया गया था। इसके साथ ही हाल ही में एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई थी। जब एक फ्लाईट के काने के डिब्बे में ज़िंदा चूहा मिला था। इस घटना के बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
ये भी पढ़ें- सड़क पर नकली लाश बन कर रील बना रहा था शख्स, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो