Viral Video: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुवाही गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला टीचर को क्लासरूम में मासूम बच्चों को बार-बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और चिंता की लहर दौड़ गई है।
वायरल क्लिप में टीचर को कई स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। वीडियो में टीचर की आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें वह कह रही हैं, “तेरी मैं तोड़ूं? एक-दो महीने से टेस्ट चल रहा है ना? वही क्वेश्चन पूछ रही हूं, जो तुम लोगों से बार-बार टेस्ट में लिए जा रहे थे… सारी जिम्मेदारी क्या मेरी है? पढ़ना नहीं है।”
पेरेंट्स और लोकल्स का गुस्सा फूटा-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पेरेंट्स और लोकल लोगों में जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। कई लोगों ने आरोप लगाया, कि टीचर ने अपनी निजी परेशानियों और गुस्से को मासूम बच्चों पर उतारा है। वीडियो में बच्चे बेहद डरे हुए और असहाय नजर आ रहे हैं, जिससे देखने वालों का दिल दहल गया।
गांव में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया है। लोकल रेजिडेंट्स ने टीचर के इस बिहेवियर की जमकर निंदा की है। पेरेंट्स का कहना है, कि स्कूल एक सुरक्षित जगह होनी चाहिए जहां बच्चे सीखें और बढ़ें, ना कि डर और मार-पीट का माहौल हो। उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच-
फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और तुरंत एक्शन में आते हुए इन्क्वायरी शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने बताया, कि वीडियो की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई की जा रही है और जांच के निष्कर्ष के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो संबंधित टीचर के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के मिले-जुले रिएक्शन्स-
इस वायरल वीडियो ने ऑनलाइन दुनिया में तहलका मचा दिया है। कई यूजर्स ने टीचर के बिहेवियर पर गुस्सा और चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा, “मैडम का पारा हाई, बच्चों की कुटाई… वीडियो देखकर साफ लग रहा है,, कि गुस्सा बच्चों पर नहीं, कहीं और की झुंझलाहट उतारी जा रही है। इतने छोटे बच्चों को इस तरह मारना गलत है और किसी भी हाल में शिक्षा का हिस्सा नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें- Viral Video: दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे थे BJP नेता, तभी अचानक से गिरा स्टेज और..
वहीं, एक टीचर होने का दावा करने वाले यूजर ने लिखा, “मैं भी टीचर हूं। मेरी एक गुड्डिया है, वो हमारी बात नहीं सुनती, लेकिन जैसे ही टीचर का नाम लो, वो हर बात मान लेती है। आजकल बच्चे मां-बाप की नहीं सुनते, इसलिए उन्हें टीचर का ही डर दिखाया जाता है। बच्चों में थोड़ा डर जरूरी होता है, वरना वो बिगड़ जाते हैं।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: कुत्ते के हमले के बाद महिला मालिक ने पीड़िता को मारा थप्पड़, CCTV में कैद हुई घटना



