Zomato
    Photo Source - Twitter

    Zomato: आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं। लेकिन आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं, जब ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वालों की कंप्लेंट आती है। जिसमें कहा जाता है कि खाना सही नहीं है या उसमें कुछ गलत निकल गया है। हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल निकिता तोशनीवाल नाम की एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा है कि दोस्तों ऑनलाइन डिलीवरी पार्टनर फॉर क्लाउड किचन से खाना ऑर्डर करने से पहले आप 10 बार सोचें।

    जोमैटो से खाना ऑर्डर-

    टाइम्स नाउ के मुताबिक, यह इन दिनों सुरक्षित नहीं है और ज़ोमैटो को सच में किसी भी चीज से कोई सरोकार नहीं है। यह घटना तब घटी जब मैंने और मेरे दोस्त ने शुक्रवार को जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने कहा कि खाना बहुत ज्यादा अनहेल्दी था और इसके ऊपर तेल की मोटी परत तैर रही थी। जिससे वह सभी बीमार हो गए, खाना बहुत खराब था और ऊपर तेल की मोटी परत तैर रही थी। यह बहुत अनहेल्दी था, हम सभी के पेट में दर्द हुआ और पेट फूल गया।

    जोमैटो को एक ईमेल लिखा-

    मेरे दोस्त ने जोमैटो को एक ईमेल लिखा, उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और ना ही उनका सपोर्ट सिस्टम अच्छा है। आजकल सबसे कम परेशान है। यूजर्स ने जोमैटो को भेजी गई ईमेल के स्क्रीनशॉट के साथ खाने की फोटोस भी शेयर किए हैं।वहीं जोमैटो ने यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि वह इस मामले में जांच करेंगे और हम बता नहीं सकते, कि हमें कितनी निराशा हुई है और तुम्हें इतनी परेशानी से गुजरना पड़ा है। हम यहां बचाव के लिए हैं। कृपया हमें मामले की जांच करने के लिए कुछ समय दे और हम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे।

    ऑनलाइन एप्स का इस्तेमाल-

    हाल ही के कुछ दिनों में ज्यादा लोग ऑनलाइन एप्स का इस्तेमाल खाना ऑर्डर करने के लिए करते हैं। क्योंकि हमारा जीवन पहले से भी ज्यादा व्यस्त हो चुका है और समय बचाने के लिए लोग खाना बाहर से आर्डर कर लेते हैं। कुछ लोगों को ऐसा खाना मिलता है जो उनको पसंद नहीं आता। बहुत से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर लोगों को अपने रेस्टोरेंट ऑर्डर में बग मिले हैं और यहां एक चिंता का विषय है, जो की बढ़ता ही जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Credit Card For UPI: UPI पेमेंट के लिए कैसे करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल?

    10 साल की बच्ची की मौत-

    अभी हाल ही में एक मामला सामने आया था, जिसमें एक 10 साल की बच्ची के बर्थडे पर केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। जिसे खाने के बाद सभी की तबीयत खराब हो गई थी। बच्ची के परिवार वाले तो कुछ समय में ठीक हो गए थे। लेकिन 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। उस बच्ची का बर्थडे केक ही उसके लिए मौत का कारण बन गया।

    ये भी पढ़ें- Oppo Find X7: दुनिया का पहला 5.5G कनेक्टिविटि वाला फोन, जल्द आ..