Hanuman Jayanti 2024
Photo Source - Pixabay

Hanuman Jayanti 2024: कल यानी मंगलवार को चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि है और इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाने वाला है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसी दिन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है और भगवान का आशीर्वाद मिलता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाने वाला है। इस बार हनुमान जयंती मंगलवार को है, जिससे इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है।

कुछ विशेष काम-

आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर कुछ विशेष काम कर सकते हैं। इस दिन आप बजरंगबली की कृपा पाने के लिए संकट मोचन हनुमानाष्टक का पाठ कर सकते हैं। यह काफी यह काफी फालदाई साबित हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इसका श्रद्धापूर्वक पाठ करता है, उसके जीवन के कष्ट और सारे संकट दूर हो जाते हैं।

बजरंग बाण का 11 बार पाठ-

इसके साथ है आप किसी शत्रु से परेशान है, तो आप हनुमान जयंती के दिन पर बजरंग बाण का 11 बार पाठ कर सकते हैं। इसके साथ ही आप भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाएं, ऐसा करने से आपके ऊपर बने हुए शत्रुओं का नाश हो जाएगा। अगर आप किसी तरह के कर्ज़े से परेशान है और आपको कोई सहारा नहीं मिल रहा है तो आप हनुमान जयंती के दिन घी का दीपक जलाकर उसमें दो लौंग डाल दें।

हनुमान चालीसा का पाठ-

उसके बाद हनुमान जी का पूजन करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपका कर्ज खत्म हो जाएगा। वहीं अगर आपके घर में लड़के या फिर लड़की के विवाह में परेशानी आ रही है या फिर कोई मांगलिक है तो आप हनुमान जयंती के दिन लाल चोला हनुमान जी को चढ़ाएं। इसके साथ ही बूंदी का प्रसाद भी बाटें।

ये भी पढ़ें- Chaitra Purnima 2024: चैत्र पुर्णिमा को करें तुलसी के ये उपाय, तिथि, मुहुर्त..

सारे दोष दूर-

आपके विवाह में होने वाले सारे दोष दूर हो जाएंगे। इसके अलावा अगर आप शनि की साड़ेसाती से परेशान है, तो इससे भी आप छुटकारा पा सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसके साथ ही गरीब लोगों की सहायता करें। हनुमान जी आपके उपर से शनि के प्रभाव को काम करेंगे और आप उन्नति करने लगेंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि मंगलवार को हनुमान जी के लिए खास माना जाता है। इसके साथ ही इस बार की हनुमान जयंती भी मंगलवार को पड़ रही है। यानी इस बार हनुमान जयंती का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti पर भगवान हनुमान को लगाएं उनके मनपसंद प्रसाद का भोग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *