Bhagya
    Photo Source - Google

    Bhagya: बहुत बार ऐसा होता है आप लोगों को लगता होगा कि हमारे ग्रह भी अच्छे चल रहे हैं, हमारा समय भी अच्छा चल रहा है। लेकिन हमारा भाग्य हमारा साथ आखिर क्यों नहीं दे रहा है। सब कुछ ठीक होने के बावजूद भी ऐसा क्यों होता है कि हमारा भाग्य हमारा साथ नहीं देता है, तो ऐसा क्या है जो आपके भाग्य को कमजोर कर रहा है। उसे आम बोलचाल की भाषा में भाग्य का चोरी होना कहते हैं।

    अब आप लोग सोचेंगे कि भाग्य चोरी कैसे हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि हमारा भाग्य बहुत अच्छा होता है, सब कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन जिस समय हमें अपने भाग्य की जरूरत होती है, उस समय हमारा भाग्य काम नहीं करता है। ऐसा इसलिए होता है कि जाने अनजाने में हमारा भाग्य चोरी हो जाता है और आज की इस वीडियो में हम आप लोगों को यह बताएंगे कि हमारा भाग्य आखिर चोरी कैसे होता है और भाग्य को चोरी होने से हम कैसे बचा सकते हैं।

    भाग्य कोई एक दिन में चोरी होने वाली वस्तु नहीं है, हमें कुछ कामों को नहीं करना चाहिए और हर काम में सावधानी रखेंगे तो हमारा भाग्य चोरी नहीं होगा। हम भाग्य को चोरी होने से बच सकते हैं।

    खाने पीने की चीजों से कैसे चोरी होता है भाग्य -

    जब हम किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा खरीदा हुआ भोजन खाते हैं, जो गलत काम करता है या गलत व्यवसाय करता है तो इसे स्वयं का स्वभाव और भाग्य खराब होने लगते हैं। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के घर भोजन करें जो भोजन जैसी समाग्रीयों में मिलावट का काम करता है या फिर कोई कमीशन बाजी करता है। जहां उसकी सोच गलत है, ऐसे गलत सोच वाले व्यक्ति के घर भोजन करने से भी आपका भाग्य चोरी हो जाता है। कोई ऐसा व्यक्ति जो हमेशा दूसरों को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचता रहता है, ऐसे व्यक्ति के घर पर भोजन करने से आपके खुद के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो जाते हैं।

    गलत संस्कार आपके अंदर आ जाएंगे

    किसी ऐसे व्यक्ति के घर आप भोजन करते हैं, जिनके संस्कार अच्छे नहीं हैं तो भी आपका भाग्य कमजोर हो जाता है। क्योंकि उस व्यक्ति के गलत संस्कार आपके अंदर आ जाएंगे। अगर आप किसी के घर जाकर जबरदस्ती भोजन खाते हैं या फ्री में भोजन खाते हैं। इससे भी आपकी कमाई और धन कम होने लगता है या जो व्यक्ति ताकतवर पोजीशन में है तो ऐसी स्थिति में किसी भी आदमी पर दबाव डालकर जबरदस्ती भोजन करना भी अच्छी बात नहीं है।

    इससे भी आपका भाग्य कमजोर हो जाता है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं किसी को भोजन के लिए मजबूर करना या फ्री में भोजन करना, इससे भी हमारे भाग्य में कमी हो जाती है। अगर किसी के घर फ्री में भोजन करने से आपके भाग्य में कमजोरी आई है तो इसके लिए आप मंगलवार के दिन गरीब निर्धनों को भोजन करवाएं और रोज सवेरे हनुमान जी को दो पत्ते तुलसी के अर्पित करें। इन दोनों पत्तों को प्रसाद के रूप में आप खुद ग्रहण करें, इससे आपका भाग्य अच्छा होने लगेगा।

    कपड़ों से भी चोरी होता है भग्य-

    कभी भी अपने कपड़े बिना धूले किसी को ना दें। अगर वह व्यक्ति आपके कपड़े ऐसे ही पहन लेगा तो आपका भाग्य चोरी हो जाता है। कपड़ों को दान करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि कपड़े साफ सुथरे हों और धुले हुए हो। हमेशा कपड़े दान करते वक्त यह भी ध्यान रखें कि जिसको आप दान कर रहे हैं। वह कोई गलत सोच रखने वाला व्यक्ति तो नहीं है, क्योंकि धुले हुए कपड़ों से भी आपका भाग्य चोरी हो सकता है।

    अगर आप कपड़े किसी को दान कर रहे हैं तो किसी सीधे-साधे गरीब व्यक्ति को ही दान करें, जो कोई गलत एक्टिविटी ना करें। अब आप लोग सोचेंगे कि कपड़ों से भाग्य चोरी कैसे हो सकता है क्योंकि जो कपड़े हम पहनते हैं, जब तक उन कपड़ों को धुला नहीं जाता है तब तक उन कपड़ों से हमारी ऊर्जा तरंगे खत्म नहीं होती हैं। इसलिए बिना धोए कपड़े कभी किसी को ना दे। इससे भी आपका भाग्य कमजोर होता है।

    कलम-

    अगर रोज़ इस्तेमाल की जाने वाली कलम में भी बार-बार परिवर्तन करते हैं या किसी को दे देते हैं, तो ऐसा कभी नहीं करना। क्योंकि जिस कलम से आप लिखते हैं उसके साथ भी आपका भाग्य बंधा हुआ होता है। जब आप अपने इस्तेमाल की हुई कलम किसी को दे देते हैं, इससे भी आपका भाग्य कमजोर होता है। उपाय बसंत पंचमी पर चित्रगुप्त भगवान के पूजन के अवसर पर हर एक कलम को उनको समर्पित करें और इस कलम का प्रयोग अगर आप पूरे वर्ष करेंगे, तो वह कलम बड़ी महत्वपूर्ण हो जाती है।

    अगर कोई इस कलम को मांगे तो किसी को भूलकर भी मत दीजिएगा। क्योंकि ऐसा करने से आपका भाग्य खत्म हो जाएगा, जो लोग हमेशा एक ही कलम से नहीं लिखते हैं। ऐसे लोगों की पैसे की बचत भी काम हो जाती है। अगर आपको कभी किसी को कलम देनी भी पड़े तो उसकी टोपी निकाल कर ही दीजिएगा।

    ये भी पढ़ें- Rudraksh Wear: रुद्राक्ष धारण करने के फायदे और नियम जानें यहां

    खाना पकाने वाला बर्तन-

    अगर कोई आपके घर से खाना पकाने वाला बर्तन मांग कर ले जाता हैं, तो इससे भी आपका भाग्य चोरी हो जाता है। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति पर बहुत असर पड़ता है। जैसे कोई बर्तन मांग कर ले गया और उसको वापस भी ना करें तो ऐसे में आपके घर में पैसे की बर्बादी होना शुरू हो जाती है। ज्यादा पैसे बीमारियों पर खर्च होने लगते हैं। इसलिए जब तक बहुत जरूरी ना हो कभी किसी को भी घर के खाना पकाने वाले बर्तन मत दीजिएगा।

    जैसे बहुत गरीबी कोई व्यक्ति है और आपका बर्तन मांग कर ले जाता है, तो वह उचित नहीं होगा। उपाय अगर कोई आपके घर का खाने पकाने वाला बर्तन जैसे की कोई हांडी कुकर आपसे मन कर ले गया है और उसको वापस भी नहीं किया है, तो आप एक मिट्टी की हांडी को जल में अर्पित कर दें। इससे यह समस्या दूर हो सकती है। अगर कोई तवा ले गया है तो मिट्टी का तवा जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपका भाग्य चोरी हुआ वापस आ जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Kaal Sarp Dosh: कुंडली में काल सर्प दोष को दूर करेंगे ये उपाय