Eye Dryness
    Photo Source - Google

    Eye Dryness: दुनिया भर में बहुत से लोग आंखों की ड्राइनेस की वजह से परेशान रहते हैं। आंखों की ड्राइनेस को आंखों की समस्याओं में सबसे बड़ा माना जाता है। जिसका कोई सटीक इलाज भी नहीं है, आमतौर पर डॉक्टर ड्राइनेस को दूर करने के लिए आर्टिफिशियल टियर ड्रॉप्स को रिकमेंड करते हैं। लेकिन इससे भी बहुत से लोगों की समस्या दूर नहीं हो पाती और वह आंखों की ड्राइनेस की वजह से हमेशा परेशान रहते हैं।

    किसी चीज को देखने में किरकिरापन-

    आंखें ड्राई होने पर किसी चीज को देखने में किरकिरापन महसूस होता है और आंखों से पानी निकलने लगता है। जिसकी वजह से लोगों को स्क्रीन का इस्तेमाल करने से में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। बढ़ती उम्र मेनोपॉज, कांटेक्ट लेंस और अत्यधिक स्क्रीन टाइम की वजह से आंखें ड्राई हो सकती है। इसके अलावा बीमारी की वजह से भी आंखे ड्राइ होने लगती है।

    ऑस्ट्रेलिया की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी-

    समाचार वेबसाइट न्यूज 18 के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि अरंडी के तेल यानी कि कैस्टर ऑयल से आई ड्रेनेज की समस्या खत्म हो सकती है। रिसर्च के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तेल ड्राइनेस दूर करने का नेचुरल ट्रीटमेंट है। वैज्ञानिकों स्टडी में शामिल 26 लोगों की आंखों की पलकों पर लगातार चार हफ्तों तक कोल्ड प्रेस्ड अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया।

    शोध कर्ता-

    4 हफ्ते के बाद लोगों को आई ड्राइनेस, पलक के किनारे की लालिमा, बैक्टीरिया, नमी होने, पलकों का मोटा होना जैसी कई परेशानियों से राहत मिली। सबसे पहले शोध कर्ताओं ने अरंडी का तेल मनुका और कनुका तेल के साथ मिलकर एक सीसी में भर लिया। उसके बाद रोलर की मदद से पलकों पर लगाया इससे ड्राइनेस से काफी हद तक राहत मिली।

    ये भी पढ़ें- Blood Sugar Managment: घर पर ही कर सकते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल..

    नेचुरल तरीका-

    स्टडी के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर का कहना है कि कैस्टर ऑयल को आंखों की ड्राइनेस दूर करने के लिए नेचुरल तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वर्तमान में इस्तेमाल की जा रही थेरेपी का शार्प और आसान तरीका है। रिसोर्सेज ने उम्मीद जताई है कि यह स्टडी ब्लैक फेरेट से निजात दिलाने में चिकित्सकों के लिए एक अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

    ये भी पढ़ें- Black Salt Side Effect: काला नमक खाने से पहले जान लें नुकसान, किडनी..