UP के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक पुलिस स्टेशन गई महिला को गलती से उप निरीक्षक मनोज शर्मा की पिस्टल से गोली लग गई। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, महिला को इलाज के लिए जएन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है। वीडियो में महिला को पुलिस स्टेशन प्रवेश में करते हुए और कुछ देर तक वहां खड़े रहते हुए दिखाया गया है। कुछ देर बाद एक पुलिस अधिकारी पहुंचा और सब इंस्पेक्टर को एक पिस्टल दी। जैसे ही सब इंस्पेक्टर पिस्तौल साफ कर रहा था तो गलती से गोली चल गई और वह गोली सीधा महिला के सिर के पीछे जा लगी, जिससे वह महिला जमीन पर गिर पड़ी।
Warning: Disturbing visuals
In UP Aligarh, a woman who turned up at police station for passport verification caught a bullet to her head from close range fired from pistol of sub-inspector Manoj Sharma. Victim critical.
CCTV footage of the incident. pic.twitter.com/dmIUYctGA0
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 8, 2023
पुलिसकर्मी फिलहाल फरार-
पुलिस का कहना है कि महिला की हालत गंभीर है, यह हादसा शुक्रवार की दोपहर करीब 2:50 बजे हुआ। आरोपी पुलिसकर्मी फिलहाल फरार है और परिवार ने आरोप लगाया की पासपोर्ट सत्यवान के लिए प्रभारी अधिकारी द्वारा महिला को पैसे के लिए परेशान कर रहा था। परिवार ने यह दावा किया है कि इसके बाद बहस हुई और अधिकारी ने उसे गोली मार दी। जीशान का कहना है कि वह पासपोर्ट जांच के लिए पुलिस स्टेशन गई थी, उसे पैसे से संबंधित फोन कॉल आ रहे थे, पता नहीं किसने उसे गोली मार दी पैसे की मांग के बारे में मुझे नहीं पता, उनके बीच बहस हुई थी।
तत्काल प्रभाव से निलंबित-
लापरवाही बरतने की वजह से इंस्पेक्टर मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कर लिया गया है। महिला का इलाज डॉक्टर की पूरी टीम कर रही है। घटना के फोटोस की फील्ड यूनिट द्वारा जांच की जा रही है। अलीगढ़ के एसपी कार्य निधि का कहना है कि महिला के सिर पीछे चोट लगी है और टीमें गठित कर दी गई है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, महिला का इरादा तीर्थ यात्रा के लिए सऊदी अरब जाने का था।
ये भी पढ़ें- 10 Safest Cities: NCRB ने जारी की भारत के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट
पासपोर्ट वेरिफिकेशन-
वहीं पुलिस ने परिवार के आरोप को खारिज कर दिया है, लेकिन दूसरी अधिकारी को विभागीय जांच तक लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पीड़िता के पासपोर्ट वेरिफिकेशन में ऐसा ही मनोज शर्मा की कोई भूमिका नहीं थी। अलीगढ़ के एसपी का कहना है कि ऐसा ही शर्मा भोजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी थे। जबकि पीड़ित अलीगढ़ शहर के दुर्गा मैन गेट इलाके की रहने वाली थी। उन्होंने कहा कि शर्मा उनके पासपोर्ट के सत्यापन प्रक्रिया में शामिल नहीं थे। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि शर्मा को उनकी लापरवाही और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra कैश फॉर क्वेरी मामले में हुईं लोकसभा से निष्कासित