Republic Day 2024: नई दिल्ली में कर्तव्य पथ भाव मार्ग और देशभक्तों की धड़कने ले, लड़ाकू विमान की गर्जना के साथ एक बार फिर से जीवंत होने वाला है। 26 जनवरी 2024 को बहू प्रशिक्षित 74वे गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड भारत की सैन्य शक्ति संस्कृत भव्यता और टूट भावना की जीती जागती झलक देखने को मिलने वाली है। अगर आप भी इस ऐतिहासिक उत्सव में हिस्सा लेना चाहते हैं तो समय से टिकट बुक करें और गणतंत्र दिवस पर देश के अलग-अलग संसकृतियों की झलक परेड के माध्यम से देखने को तैयार हो जाएं। अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के राजसी नजारे को देखना चाहते हैं और देखभक्ति के उत्साह से ओत-प्रोत होना चाहते हैं तो हम आपको शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे से शुरू होने वाली परेड के बारे में जानकारी देंगे।
ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए अपना टिकट बुक करना जरूरी और बहुत आसान है। टिकट विंडो 25 जनवरी 2024 तक खुले रहेंगे और आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं, आप जैसे चाहें टिकट बुक कर सकते हैं-
ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरीका-
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप विवरण के साथ रजिस्टर या लॉगिन करें। फिर गणतंत्र दिवस परेड पर क्लिक करें। उसके बाद आप जिसके लिए भी टिकट बुक करना चाहते हैं जरुरी दस्तावेज़ों के साथ उन लोगों की जानकारी दें। अपनी पसंदीदा टिकट श्रेणी को चुने, यहां आपको ऑनलाइन पेमेंट के बहुत से ऑप्शन मिलेंगे, किसी भी एक तरीके को चुन कर भुगतान करें। भुगतान करने के बाद आपको एक ईमेल या एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें बुकिंग से जुड़ी जानकारी और QR Code दिया जाएगा।
ऑफलाइन टिकट बुक करने का तरीका-
ऑफलाइन टिकट बुकिंग की बात की जाए तो अधिकृत दुकानों या नामित गणतंत्र दिवस टिकट काउंटर पर जा सकते हैं। एक फोटो कॉपी और मूल फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी भी दस्तावेज को ले जा सकते हैं। टिकट की श्रेणी अपनी इच्छा के मुताबिक चुने और आपको कितनी टिकट चाहिए इसके बारे में जानकारी दें, फिर भुगतान कर काउंटर से टिकट खरीदे और रसीद लें। टिकट की कीमत की बात की जाए तो ये अलग-अलग होगी है यानी की अगर आप आरक्षित टिकट लेते हैं यानी परेड देखने के लिए टिकट के ज़रिए अपनी सीट को हुक करते हैं तो उसके लिए आपको 500 रुपए तक का शुल्क देना होता है और अगर आप नॉर्मल यानी बिना रिज़र्व टिकट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मात्र 20 रुपए देने होंगे।
कौन हैं खास मेहमान-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भारत में प्रस्तुत होने वाले हैं। मेक्रॉन के आज जयपुर पहुंचने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक मैक्रॉन की यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता हो सकती है। मैक्रोन की उपस्थिति के अलावा इस साल आरडी परेड में शामिल होने की उम्मीद है। अनुशासित परेड में विभिन्न भारतीय सेवा अध्यक्ष रेजीमेंट, नौसेना अकादमी, वायु सेवास्क्वाड्रन और अर्ध सैनिक बल शामिल होते हैं।
भारत की तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन-
भारत की तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करते हुए टैंक, लड़ाकू जेट और मिसाइल कौशल का प्रदर्शन होगा। भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक इसमें प्रत्येक राज्य विस्तृत रूप से सजाई गई झांकिया के माध्यम से अपनी अनुराधा की विरासत को प्रस्तुत करेंगे। जब राष्ट्रपति के अंगरक्षक और घुड़सवार रेजीमेंट मंच पर आते हैं तो घुड़सवारी का अनुभव ही अलग होता है और सांस्कृतिक प्रदर्शन देश भर के लोक नृत्यों और कलाकारों के साथ भारत के समृद्ध कलाकृति का जश्न मनाते हैं। राष्ट्रगान की भावपूर्ण प्रस्तुति राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाने वाली होती है।
सलाह-
अगर आप भी परेड में व्यक्तिगत रूप से भाग ले रहे हैं तो अनुकूल स्थान सुरक्षित करने के लिए जल्दी पहुंचने की सलाह दी जाती है। सत्यापन के लिए आपको अपनी मूल फोटो आईडी और टिकट ले जाना होगा। मौसम की स्थिति के मुताबिक आरामदायक कपड़े पहनना और लंबे टाइम के लिए पानी और नाश्ता साथ लेना ना भूले। गणतंत्र दिवस साल में एक बार भारत के स्थान को उसकी संपूर्ण महिमा में देखने का अवसर प्रदान करती है, तो अपनी टिकट ले लीजिए और देशभक्ति को लेकर 26 जनवरी 2024 के इतिहास का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए।
ये भी पढ़ें- IGI Airport पर मिली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कंट्रोल रूम में…
गणतंत्र दिवस-
गणतंत्र दिवस की बात हो और उसके इतिहास की बात ना हो ऐसा तो नहीं हो सकता। साल 1950 के बाद से ही भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था और इसीलिए इस दिन संविधान लागू होने का जश्न मनाया जाता है। देश इस बार अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश के अलग-अलग राज्यों की मनमोहक झांकियां देखने को मिलती हैं। राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत गणमान्य यहां उपस्थित होते हैं। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को पास से देखने की इच्छा हर किसी के मन में होती हर व्यक्ति ऐतिहासिक और खास पल का साक्षी बनना चाहता है और दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का सहभागी बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- INDIA Alliance से ममता बनर्जी ने क्यों तोड़ा नाता, यहां जानें पूरा मामला