Inter-Caste Marriage
    Photo Source - Google

    Inter-Caste Marriage: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 20 वर्षीय सक्षम ताते की inter-caste relationship के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस त्रासदी ने तब और भयावह रूप ले लिया, जब उनकी प्रेमिका 21 वर्षीय अंचल ममिडवार ने सक्षम की लाश से शादी रचा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इन दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने समाज के सामने जातिगत भेदभाव का क्रूर चेहरा उजागर कर दिया है।

    तीन साल का प्यार, टूटे सपने-

    अंचल ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया, कि वह और सक्षम तीन सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने साथ मिलकर कई सपने देखे थे। शुरुआत में अंचल के भाइयों ने उनकी शादी की बात मान ली थी, लेकिन आखिरी समय में धोखा दे दिया। अंचल का कहना है कि उन्होंने सक्षम से Instagram पर दोस्ती की थी, न कि अपने भाइयों के माध्यम से। उनका परिवार सक्षम के साथ अच्छा व्यवहार करता था, साथ खाना भी खाते थे, जिससे दोनों को लगा कि सब ठीक है।

    ‘जय भीमवाला’ का ताना और धर्म परिवर्तन की शर्त-

    स्पेशल बैकवर्ड क्लास से आने वाली अंचल ने बताया कि उनके परिवार वालों ने सक्षम को ‘जय भीमवाला’ कहकर ताना मारा था। एक दिन अंचल के पिता ने सक्षम से कहा कि अगर उन्हें अंचल से शादी करनी है तो उन्हें हिंदू धर्म अपनाना होगा। सक्षम अंचल से शादी के लिए सब कुछ करने को तैयार थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

    पुलिस पर लगे संगीन आरोप-

    अंचल ने दो पुलिसकर्मियों धीरज कोमलवार और महीत असरवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिस दिन सक्षम की हत्या हुई, उसी दिन सुबह 11 बजे उनके छोटे भाई ने उन्हें थाने ले जाकर सक्षम के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाने को कहा। जब अंचल ने मना कर दिया, तो पुलिस वालों ने उनके भाई को कहा, “तुम तो हर बार किसी को मारकर यहां आते हो, अपनी बहन के साथ जिसका चक्कर है उसे क्यों नहीं मार देते?” इस पर उनके भाई ने जवाब दिया, “ठीक है, शाम तक मार दूंगा।”

    बेरहम हत्या और न्याय की गुहार-

    गुरुवार शाम को सक्षम अपने दोस्तों के साथ थे जब अंचल के भाई हिमेश ममिडवार ने उनसे झगड़ा शुरू किया। हिमेश ने सक्षम को गोली मारी और फिर टाइल से सिर पर इतनी जोर से वार किया कि सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई। हिमेश, उनके भाई साहिल, पिता गजानन ममिडवार और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    ये भी पढ़ें- गोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा हो गया डिसलोकेट, खुला का खुला रह गया मुंह

    अगले दिन जब सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, तब अंचल उनके घर पहुंची और लाश से शादी रचा दी। अंचल ने मीडिया से कहा, “मैं तीन साल से सक्षम से प्यार करती थी। मेरे परिवार ने जातिगत कारणों से उसकी हत्या कर दी। मुझे इंसाफ चाहिए। दोषियों को फांसी होनी चाहिए।” अंचल अब सक्षम के परिवार के साथ रहने का फैसला किया है और कहती हैं, कि उन्हें पूरा भरोसा है, कि उन्हें न्याय मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- देवरिया में शादी के 20 मिनट बाद दुल्हन ने ससुराल से किया इनकार, पंचायत के बाद टूटी शादी