Meghalaya Murder Case
    Photo Source - Google

    Honeymoon Murder Case: यह कहानी उस जोड़े की है जिसने हाल ही में शादी के बंधन में बंधकर अपने सुनहरे भविष्य के सपने देखे थे। 28 वर्षीय राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने मई महीने में मेघालय के खूबसूरत पहाड़ों में अपना हनीमून मनाने का फैसला किया था। लेकिन कौन जानता था कि यह रोमांटिक यात्रा एक दर्दनाक अंत की तरफ ले जाएगी।

    मेघालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस इदाशीशा नोंगरांग के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए हत्यारों को हायर किया था। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस की गहन जांच में यह बात सामने आई कि यह कोई साधारण लापता होने का केस नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी।

    Honeymoon Murder Case खुशियों का सफर बना ट्रैजेडी-

    नवविवाहित जोड़ा मई महीने में मेघालय पहुंचा था और उन्होंने इस खूबसूरत हिल स्टेट के कई सीनिक लोकेशन्स का भ्रमण किया था। उनकी आखिरी बार मौजूदगी 23 मई को सोहरा यानी चेरापूंजी एरिया में देखी गई थी। जब वे मिसिंग रिपोर्ट हुए तो एक एक्सटेंसिव सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने दिन-रात एक करके इस कपल को खोजने की कोशिश की। फैमिली वाले परेशान थे और मीडिया में भी इनकी तलाश की न्यूज़ आ रही थीं। लेकिन 2 जून को जो हुआ, वह सबके लिए शॉकिंग था।

    Honeymoon Murder Case सच्चाई का खुलासा-

    2 जून को राजा रघुवंशी का बॉडी एक गहरी खाई में मिला। बाद में उनका रेंटेड स्कूटर सोहरारिम में अबैंडन्ड मिला, जो मावलाखियात पार्किंग लॉट से कई किलोमीटर दूर था। इंटरेस्टिंग बात यह थी कि स्कूटर की चाबियां अभी भी उसमें लगी हुई थीं। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन के दौरान एक लोकल टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को बताया कि उसने इस कपल को उनके गायब होने के दिन तीन अन्य आदमियों के साथ देखा था। यह इन्फॉर्मेशन एक ब्रेकथ्रू साबित हुई और पुलिस को समझ आ गया कि यहां कुछ और ही खेल है।

    पुलिस की मेहनत रंग लाई-

    मेघालय डीजीपी इदाशीशा नोंगरांग ने कन्फर्म किया कि सोनम रघुवंशी समेत चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। यह केस दिखाता है कि कैसे कभी-कभी सबसे करीबी रिलेशन्स भी धोखा दे जाते हैं। पुलिस की थोरो इन्वेस्टिगेशन से यह प्रूव हुआ कि सोनम ने अलेजेडली अपने पति की हत्या के लिए किलर्स को हायर किया था।

    यह इंसिडेंट पूरे देश के लिए एक वेक-अप कॉल है। हनीमून जैसे खुशी के मोमेंट्स पर भी कैसे इंसान अपने सबसे करीबी लोगों के साथ बिट्रेयल कर सकता है, यह सोचने पर मजबूर कर देता है। राजा रघुवंशी के फैमिली के लिए यह डबल शॉक है – पहले उनके बेटे की डेथ की न्यूज़ और फिर यह जानना कि उसकी वाइफ ही इस क्राइम के बिहाइंड थी।

    जस्टिस का इंतजार-

    यह केस एक बार फिर रिमाइंड करता है कि कैसे प्यार और विश्वास को भी पैसे या दूसरी वजहों से खत्म किया जा सकता है। राजा रघुवंशी जो अपनी नई शादी के बाद लाइफ एंजॉय करने गए थे, उन्हें कभी नहीं लगा होगा कि उनकी अपनी वाइफ उनके लिए ऐसा प्लान बना रही है। मेघालय पुलिस की टीम ने इस केस को सॉल्व करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोकल गाइड की इन्फॉर्मेशन और फॉरेंसिक एविडेंस के बेस पर पुलिस इस कंक्लूजन पर पहुंची कि यह कोई एक्सिडेंट नहीं बल्कि प्लांड मर्डर था।

    ये भी पढ़ें- Delhi-NCR में गर्मी का कहर! 41 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए कब मिलेगी राहत

    पुलिस अभी भी इस केस की फर्दर इन्वेस्टिगेशन कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने की प्रिपरेशन में है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि जस्टिस देर से ही सही, लेकिन जरूर मिलता है। सोनम रघुवंशी और उसके साथियों को अब कानून का सामना करना होगा। इस केस ने यह भी हाइलाइट किया है कि टूरिज्म के दौरान सेफ्टी कितनी इंपॉर्टेंट है और कैसे कभी-कभी सबसे ट्रस्टेड पर्सन भी धोखा दे सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- अब Yamuna में चलेगा क्रूज, जानिए कब से ले पाएंगे रोमांचक सैर का मज़ा