Odd-Even
    Photo Source - Google

    Odd-Even: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए दिल्ल सरकार ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी ऑनलाइन मोड पर क्लास करने का फैसला लिया है और साथ ही घर से काम करने की सुविधा जैसे अन्य उपायों के साथ-साथ ऑड ईवन योजना को फिर से शुरू करने की भी घोषणा कर 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी, पड़ोसी राज्य में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना के तहत शहर में सभी वाहन उनकी विषम या सम नंबर प्लेट के आधार पर वैकल्पिक दिनों में ही चलेंगे।

    सम दिनों में संचालित-

    जिन वाहनों पर विषम नंबर प्लेट है उन्हें विषम तिथियां पर और सम नंबर वाले वाहनों को सम दिनों में संचालित करने की ही अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब है कि सम अंक यानी 0,2,4,6,8 पर सप्ताह में होने वाले सम तारीख पर ही चलने की अनुमति दी जाएगी। जबकि विषम संख्या यानी की 1,3,7,9 को अनुमति विषम तिथियां पर ही होगी।

    प्रदूषण पर लगाम-

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने सोमवार को घोषणा की थी, कि वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए शहर में 13 से 20 नवंबर तक सम विषम योजना लागू की जाएगी। दिल्ली सरकार के फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पर्यावरण से निपटने में लाभ मिलेगा। साथ ही यह बढ़ते प्रदूषण से सिर्फ कुछ दिनों में ही राहत दिलाएगा।

    ये भी पढ़ें- Supreme court ने इन राज्यों को लगाई फटकार, पराली जलाने पर रोक

    Odd-Even कुछ छूट-

    प्रदूषण पर रोक लगाने के प्रयास में यह योजना पहली बार 2016 में आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई थी। साल 2017 और 19 में भी इस योजना को वापस लाया गया था। हालांकि कुछ छूट दी गई थी, जैसे कि सीएनजी से चलने वाले वाहन, सिर्फ महिलाओं के वाहन, 12 वर्ष की आयु तक के बच्चों वाले वाहन, विकलांग व्यक्ति के वाहनों को छूट दी गई थी।

    ये भी पढ़ें- Mangalyaan 2: चंद्रयान और आदित्य L1 के बाद अब ISRO भेजेगा MOM2