Flat Price Cut
    Symbolic Photo Source - Google

    Flat Price Cut: फ्लैट खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है। परिषद की ओर से कई शहरों में खाली फ्लैटों की कीमत में 20 से 25% तक की कटौती की गई है जिससे लोगों के लिए सपनों का घर खरीदना आसान हो गया है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में मौजूद विहार योजना में फ्लैट की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। यहां पर पहले 2 BHK फ्लैट्स 79.50 लाख रुपए में मिल रहे थे, जिसकी कीमत को अब काम करके 51. 98 लाख कर दिया गया है। 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1.09 करोड रुपए से घटाकर एक करोड रुपए कर दी गई है।

    कटौती का फायदा-

    पेंटहाउस 2.27 करोड़ से घटकर 1.48 करोड रुपए में मिल रहा है। आवाज विकास परिषद के सचिव का कहना है की फ्लेट की कीमत में कटौती उन सभी योजनाओं में लागू है, जिनमें अभी भी फ्लैट की बिक्री बची हुई है। इस कटौती का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो कि पहले से ही आवाज विकास परिषद में फ्लैट बुक करा चुके हैं। वह अब कम कीमत पर ही फ्लैट खरीद पाएंगे।

    फ्लैट की बिक्री के तरीके में बदलाव-

    आवास विकास परिषद में सभी आवासीय योजना में फ्लैट की बिक्री के तरीके में बदलाव किया है। परिषद में फ्लैट की बिक्री रजिस्ट्रेशन के जरिए की जाएगी। पहले आओ, पहले पाओ योजना बंद कर दी गई है। जिसके तहत अलग-अलग शहरों में आवास विकास परिषद के खाली 50,000 फ्लैट के लिए लोग 10% रकम जमा करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 रखी गई है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: पराली जलाने को लेकर पंजाब में रेड अलर्ट जारी

    पूरी कीमत जमा-

    पंजीकरण के बाद से 60 दिनों के अंदर ही फ्लैट की पूरी कीमत जमा करनी होगी। 60 दिनों में पूरा पैसा जमा करने वालों को 5% की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी और 25 या इससे ज्यादा फ्लैट बल्क में खरीदने वालों को पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यानी की बल्कि में फ्लैट खरीदने वालों को 10% की छूट मिलेगी। खाली फ्लैट्स की बात की जाए तो वसुंधरा में 20 खाली फ्लैट, सिद्धार्थ विहार में 700 खाली फ्लैट और मंडोला में 4,000 खाली फ्लैट्स हैं।

    ये भी पढ़ें- Etawah Train Accident: नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग