Cyclone Michaung
    Photo Source - Twitter

    Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ने चेन्नई में तबाही मचाई दी है। तमिलनाडु में सड़कों पर सैलाब आ चुका है और रविवार की रात से लगातार मूसलाधार बारिश भी हो रही है। इसके साथ ही तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गए। सारे शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है, शहर के बहुत से इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवा भी बाधित हो चुकी है। लोगों को भी वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है। बहुत सी ट्रेने भी कैंसिल कर दी गई हैं, सोमवार तक के लिए चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। राज्य के मंत्री का कहना है कि चेन्नई 70 से 80 वर्षों की सबसे ज्यादा बत्तर बारिश झेल रहा है। चक्रवात की आपदा से लड़ने काम करने के लिए उपाय किए गए काफी नहीं है।

    2015 जैसा ही हाल-

    मौसम के हाल हो देखते हुए आशंका जताई गई है कि चेन्नई में 2015 जैसा ही हाल हो सकता है, तब पूरे शहर में ऐसी आपदा चली थी। सड़कों पर रुके हुए पानी को निकालने के लिए सरकारी कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, यह चक्रवात 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर जा रहा है। आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के लिए करीब 5 दिसंबर को नेल्लौर और मछलीपट्टनम के तट से टकराने की आशंका है। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए भाग दौड़ करते हुए देखा जा सकता है।

    लगातार भारी बरिश-

    तमिलनाडु में लगातार भारी बरिश हुई और यह बुधवार तक जारी रह सकती है। इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। लगातार बारिश की वजह से देवस्थानम ने अस्थाई रूप से भक्तों को तीर्थम झरने पर पवित्र स्नान करने की अनुमति देने से इनकार किया है। देवस्थान के महासचिव का कहना है की मौसम का हाल देखते हुए पदयात्रा तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।

    केंद्रीय गृह मंत्री-

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात की गृह मंत्री ने चक्रवात तूफान को देखते हुए राज्य में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। स्टालिन ने कहा की जरूरत पड़ने पर चक्रवात के बाद राहत के कार्य के लिए केंद्र से मदद मांगेंगे। तमिलनाडु सरकार ने कांचीपुरम, चैंगलपट्टू जिलों, चेन्नई, तिरुवनलूर जिलों में सभी जगह शैक्षणिक, सरकारी और निजी दफ्तर को मंगलवार तक के लिए बंद का ऐलान किया है। निजी कंपनियों से कहा गया है कि 5 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम ही करें।

    रेस्टोरेंट और दुकान-

    इसके साथ ही शहरों में जरूरी सेवाएं जैसे की पानी, दूध की आपूर्ति के लिए रेस्टोरेंट और दुकान खुले रहेंगे। चेन्नई में कैबिनेट मंत्री उद्यानिधि स्टालिन और मुख्यमंत्री सुब्रमण्यम ने क्षेत्र का दौरा किया। लोगों के रेस्क्यू के लिए ढाई सौ एनडीआरएफ कर्मियों वाली टीम को तैनात किया गया है। कई सुरक्षा कर्मीयों को लोगों को नाव के जरिए बचाते हुए देखा गया। भारतीय सेना ने 12 मद्रास यूनिट के जवानों को भी लोगों की मदद के लिए भेजा है।

    मगरमच्छ के घूमने का वीडियो वायरल-

    बारिश के बीच चेन्नई में मगरमच्छ के घूमने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। तमिलनाडु में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुप्रिया साहू ने ट्वीट कर कहा कि चेन्नई के कई जिले निकायों में कुछ मगरमच्छ है। यह जानवर शर्मीले हैं और मानव संपर्क से बचते हैं। पानी ओवरफ्लो होने की वजह से यह बाहर आए हैं। कृपया करके जलाशयों के करीब ना जाएं और अगर इन जानवरों को अकेला और उसे छोड़ दिया जाएगा, तो यह इंसानों को नहीं नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। घबराने की जरूरत नहीं है वन्य जीव प्रभाव को सतर्क कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- IAF Aircraft Crash: भारतीय वयुसेना का ट्रेनी एयक्राफ्ट क्रैश, जानें कारण

    70 उड़ाने रद्द-

    इस भयानक चक्रवात के चलते तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच सोमवार को 33 उड़ाने चेन्नई से बेंगलुरु एयरपोर्ट की ओर मोड़ दी गई है। स्पाइसजेट इंडिगो लोक आंसर और गल्फ एयर की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चेन्नई से बेंगलुरु मोडा गया है। चेन्नई में बहुत सी उड़ाने रद्द की गई है और मौसमी घटनाओं के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाज़ सोमवार रात 11:00 तक के लिए बंद की गई है। लगातार बारिश की वजह से आने जाने वाली लगभग 70 उड़ाने रद्द हैं और चेन्नई ही नहीं विशाखापट्टनम तिरुपति समेत कई इलाकों में मौसम का खतरा बना हुआ है और कई उड़ानों में देरी हुई और बहुत सी उड़ाने रद्द भी की जा चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Utsav: एलआईसी ने शुरु की नई स्कीम, यहां पाए पूरी डिटेल