Tanya Mittal: सिर्फ एक हफ्ते में ही बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जब से वो इस शो में दाखिल हुई हैं, तब से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उनका कहना है, कि वो कई बॉडीगार्ड के साथ ट्रेवल करती हैं और घर में सबको उन्हें ‘बॉस’ कहकर बुलाना चाहिए। ये बातें सुनने में अजीब लग सकती हैं, लेकिन तान्या जानती हैं, कि कैसे खुद को स्पॉटलाइट में रखना है। आइए जानते हैं इस लेडी की पूरी कहानी, उनका करियर और कमाई का राज।
कौन हैं तान्या मित्तल-
तान्या मित्तल एक सफल इन्फ्लुएंसर हैं, मॉडल हैं, एंटरप्रेन्योर हैं और साथ ही पॉडकास्टर भी। ग्वालियर, मध्य प्रदेश में जन्मी तान्या ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आज एक मजबूत पोजीशन बनाई है। इंस्टाग्राम पर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी का सबूत है। अपने फॉलोअर्स के साथ वो मोटिवेशनल पोस्ट, स्पिरिचुअल स्टोरी और लाइफस्टाइल कंटेंट के जरिए जुड़ती रहती हैं।
मिस एशिया टूरिज्म का ताज-
साल 2018 तान्या के लिए बेहद स्पेशल रहा। उस साल उन्हें मिस एशिया टूरिज्म का टाइटल मिला, जो किसी भी यंग गर्ल के लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा होता है। इस टाइटल के साथ उन्हें लेबनान में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका भी मिला। ये अचीवमेंट उनकी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस का प्रूफ था। इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इंडिया की रिप्रेजेंटिंग करना कोई आसान बात नहीं है, लेकिन तान्या ने ये काम बखूबी किया।
बिजनेस वुमन-
तान्या सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड में नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी अपना नाम रोशन कर रही हैं। उनका अपना ब्रांड है “होममेड विथ लव बाई तान्या” जो हैंडबैग, साड़ी और हैंडकफ बनाता है। ये ब्रांड उनकी क्रिएटिविटी और बिजनेस एकुमेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। उन्होंने समझा, कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को कैसे बिजनेस में कन्वर्ट करना है।
एजुकेशन बैकग्राउंड-
तान्या की सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है, कि ग्लैमर और बिजनेस के अलावा वो एकेडमिकली भी बेहद स्ट्रॉन्ग हैं। उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की है। आर्किटेक्चर जैसे टेक्निकल फील्ड में एजुकेशन होना दिखाता है, कि उनके पास एनालिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल हैं। ये क्वालिटी उन्हें बिजनेस और कंटेंट क्रिएशन में भी काम आती हैं। शायद यही वजह है, कि वो अपने हर वेंचर में सक्सेस अचीव कर पाती हैं।
तान्या की इनकम और नेट वर्थ-
अब बात करते हैं उनकी अर्निंग की, जो सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग टॉपिक है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तान्या ब्रांड कोलैबोरेशन, फैशन रील और एंडोर्समेंट से महीने के 6 लाख रुपए तक कमाती हैं। ये फिगर काफी इम्प्रेसिव है और इससे पता चलता है, कि सोशल मीडिया को सही तरीके से यूज करके कैसे अच्छी अर्निंग की जा सकती है।
इस कंसिस्टेंट अर्निंग के बेस पर एक्सपर्ट का एस्टिमेट है, कि उनकी नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास है। हालांकि एग्जैक्ट फिगर पब्लिकली अवेलेबल नहीं हैं, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और बिजनेस इन्वेस्टमेंट को देखते हुए ये एस्टिमेट रियलिस्टिक लगता है। इतनी यंग एज में इतनी वेल्थ एकुमुलेट करना डेफिनिटली कमेंडेबल है।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Nargis Fakhri के पति Toni Beig? शादी के बाद पहली बार..
बिग बॉस 19 में मास्टर स्ट्रोक-
बिग बॉस के घर में तान्या का सबसे टॉक्ड-अबाउट डिसिशन था 800 साड़ी लेकर जाना। शुरू में लोगों को लगा, कि ये ओवर द टॉप है, लेकिन एक्सपर्ट इसे एक क्लेवर ब्रांडिंग मूव मान रहे हैं। वो दिन में तीन बार साड़ी चेंज करती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को विविड और एक्सेंट्रिक बनाता है।
ये स्ट्रेटेजी दो लेवल पर काम कर रही है, फर्स्ट, वो कंस्टेंटली कैमरा पर विजिबल रहती हैं और सेकंड, ये उनके ब्रांड “होममेड विथ लव बाई तान्या” के लिए इनडायरेक्ट प्रमोशन का काम कर रहा है। रियलिटी शो में कंटेस्टेंट अक्सर अपने ब्रांड प्रमोशन के क्रिएटिव वे ढूंढते हैं और तान्या ने ये बहुत स्मार्टली किया है।
ये भी पढ़ें- Pawan Singh Apology: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने मांगी माफी, अंजलि राघव को लेकर कहा..



