Ramayan Film
    Photo Source - Twitter

    Ramayan Film: इस समय बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी साउथ इंडस्ट्री में नीतीश तिवारी की रामायण को लेकर चर्चा बनी हुई है। फिल्म में बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री के भी बड़े-बड़े कलाकार शामिल हो रहे हैं। फिल्म में जहां राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, तो वहीं सीता के किरदार के लिए साईं पल्लवी को साइन किया गया है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। हाल ही में इस फिल्म में उनकी फीस को लेकर खुलासा किया गया है। जितनी फीस उन्होंने रामायण फिल्म के लिए ली है, उस हिसाब से साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बन चुकी है।

    आमिर खान के बेटे के साथ काम-

    वह सिर्फ रामायण में ही काम नहीं कर रही हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी फिल्म हाथ लगी है जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म का टाइट अलभी तय नहीं किया गया। लेकिन इसमें उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान नजर आने वाले हैं। जुनैद की यह डेब्यू फिल्म होगी, ऐसा कहा जा रहा है कि साईं पल्लवी ने रामायण की सीता का रोल निभाने के लिए अपनी मौजूदा फीस से 3 गुना ज्यादा फीस ली है।

    रामायण के लिए कितनी ली फीस-

    न्यूज़ पोर्टल 123 तेलुगु के मुताबिक, साई पल्लवी ने रामायण में सीता के रोल को निभाने के लिए लगभग 10 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है। आमतौर पर वह तेलुगु में तीन से चार करोड रुपए की फीस लेती है और हिंदी में अब उन्हें लगभग तीन गुना ज्यादा फीस मिल रही है। यह फिल्म नितेश कुमार तिवारी की है।

    सेट से कुछ तस्वीरें वायरल-

    इसके साथ ही कुछ दिन पहले रामायण के सेट से ही कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसमें अरुण गोयल का दशरथ के किरदार में फोटो दिखा था और लारा दत्ता को कैकई के आउटफिट में देखा गया। वहीं सब शिबा चड्डा कथित तौर पर शूर्पणखा के किरदार में नजर आई थी। फिल्म में रावण का किरदार कन्नड़ स्टार्ट और केजीएफ फेम यश निभाने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें- Kanguva OTT Rights: कंगुवा के मेकर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर इतने करोड़ में बेचे OTT राइट्स

    साईं पल्लवी-

    साईं पल्लवी को आखिरी बार गार्गी में देखा गया था। इस फिल्म में वह सोलो लीड में भी नजर आईं थी। इसके लिए क्रिकेटर्स और ऑडियंस ने उनकी इस किरदार के लिए काफी सराहना भी की थी। वह अब आमरण में शिव कार्तिकेय के साथ नजर आने वाली है। यह फिल्म का एक पैन इंडियन फिल्म है, जिसका टीचर हाल ही में जारी किया गया है। इसके बाद वह नीतीश तिवारी की रामायण में सीता के रोल में नज़र आएंगी। इस फिल्म में बॉलिवुड के साथ साउथ के भी कई स्टार्स को कास्ट किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस के सिरियल अनुपमा में आएगा बड़ा ट्विस्ट…