Elvish Yadav: रविवार की सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 56 में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस जीतने वाले एल्विश यादव के घर के बाहर अनजान बाइक सवारों ने गोलीबारी की। यह घटना सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच हुई, जब एल्विश का परिवार घर पर मौजूद था।
घटना की पूरी कहानी-
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया, कि जब यह घटना हुई तो वे सो रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारा परिवार घर पर मौजूद था, जब गोलीबारी हुई। मैं सो रहा था। करीब 25-30 गोलियां चलाई गईं। सीसीटीवी में तीन बदमाश दिख रहे हैं, जिनमें से दो साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।”
#BREAKING: Himanshu Bhau Gang Takes Responsibility For Firing At Elvish Yadav's House.
"By promoting, spreading, and endorsing betting, Elvish Yadav has ruined many households"
Responsibility claimed through a social media post. Investigation is Underway. pic.twitter.com/kaykQ6qSoW
— Vaishnav (@VaishnavSharan7) August 17, 2025
राहत की बात यह रही, कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस के मुताबिक, एल्विश उस वक्त गुरुग्राम में नहीं था। गोलीबारी उसके फ्लैट के नीचे वाली मंजिलों पर की गई थी। एल्विश बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहता है।
Gangsters Neeraj Faridpur and Bhau Ritolia, linked to the Himanshu Bhau gang, claimed responsibility for firing outside YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav’s residence in Gurgaon on Sunday. In a social media post, the gang alleged that Yadav had promoted a betting app… pic.twitter.com/sZXqMNYqjJ
— Tanseem Haider तनसीम हैदर (@TanseemHaider) August 17, 2025
सोशल मीडिया पर गुंडों का दावा-
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया नामक गुंडों ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में दो बंदूकों की तस्वीर और “भाऊ गैंग सिंस 2020” लिखा गया था।
पोस्ट में लिखा था “सभी को नमस्कार। आज एल्विश यादव के घर गोलीबारी हुई है। यह नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया द्वारा की गई है। आज हमने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। उसने गैरकानूनी जुआ ऐप्स को बढ़ावा देकर कई घरों को बर्बाद किया है। यह एल्विश यादव जैसे सभी सोशल मीडिया के कीड़ों के लिए चेतावनी है। जो भी इन ऐप्स को बढ़ावा देगा, सावधान रहे, कभी भी फोन या गोली आ सकती है।”
सच्चाई की पड़ताल-
हालांकि, हम फैक्ट रिसर्च एफआर इस पोस्ट की सच्चाई की अपने तौर पर पुष्टि नहीं कर सका है। जब इस यूजरनेम को खोजा गया, तो कोई नतीजा नहीं मिला। यह सवाल उठाता है, कि क्या यह पोस्ट असली है या सिर्फ ध्यान खींचने के लिए बनाई गई झूठी पोस्ट है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना-
यह पहली बार नहीं है जब हिमांशु भाऊ गैंग का नाम किसी गोलीबारी की घटना के साथ जुड़ा है। इसी हफ्ते हरियाणवी गायक राहुल यादव उर्फ फजिलपुरिया के करीबी साथी की हत्या की जिम्मेदारी भी इस गैंग से जुड़े सुनील सरधानिया नामक गुंडे ने ली थी। सुनील के बारे में कहा जाता है, कि वह विदेश से काम करता है।
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav के घर पर किसने किया हमला? दर्जन से भी ज्यादा चली गोलिया
पुलिस की जांच चल रही है-
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के इलाके में पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है, कि जल्द ही इस केस में कोई बड़ी बात सामने आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Param Sundari: आखिर विवादों में क्यों फसी Sidharth और Janhvi की फिल्म? जानिए पूरा मामला