Elvish Yadav
    Photo Source - Google

    Elvish Yadav: गुरुग्राम में पिछले सप्ताह हुई गोलीबारी की घटना में एक बड़ी सफलता मिली है। बिग बॉस ओटीटी के विनर और प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव के घर गोलीबारी करने वाले दो मुख्य आरोपियों में से एक को फरीदाबाद में पुलिस एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी सुबह के समय हुई, जब अपराधी ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की थी।

    पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ मुख्य आरोपी-

    गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ईशांत उर्फ ईशु गांधी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने ऑटोमेटिक पिस्तल से पुलिस टीम पर आधा दर्जन से भी अधिक गोलियां दागीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    25 गोलियां दागकर बनाया था आतंक का माहौल-

    17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश व्यक्ति एल्विश यादव के सेक्टर 56 स्थित घर के बाहर पहुंचे थे। इन लोगों ने घर पर कम से कम 25 गोलियां दागी थीं। सौभाग्य से उस समय एल्विश यादव घर पर नहीं थे, क्योंकि वे कुछ काम से हरियाणा के बाहर गए हुए थे। घर में केवल देखभाल करने वाला व्यक्ति और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई।

    सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, कि तीनों हमलावर एक बाइक पर सवार होकर घर के बाहर आए थे। कुछ मिनटों बाद, उनमें से दो व्यक्तियों ने घर पर गोलीबारी शुरू की। बीच में उन्होंने रुककर अपनी बंदूकों में गोलियां भरीं और फिर से फायरिंग जारी रखी। इसके तुरंत बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए।

    हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी-

    घटना के कुछ घंटों बाद ही कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए, इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। पुर्तगाल में रहने वाले फरार गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के नेतृत्व में चलने वाले इस गिरोह ने एल्विश यादव पर जुआ प्रमोट करने का आरोप लगाया था।

    एल्विश यादव ने कहा-

    इस घटना के बाद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी करके अपने फैंस को कहा, कि वह और उनका परिवार सुरक्षित है। उन्होंने कहा था, मैं आप सभी के शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ है। आपके प्यार और चिंता की वास्तव में सराहना करता हूं, धन्यवाद।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Singh की फिल्म धुरंधर के 100 क्रू मेम्बर्स क्यों हुए अस्पताल में भर्ती? अब सामने आई सच्चाई

    पुलिस तेज़ी से कर रही जांच-

    फरीदाबाद पुलिस और गुरुग्राम पुलिस मिलकर इस केस की गहन जांच कर रही है। एक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी आरोपियों की तलाश तेज़ हो गई है। पुलिस का कहना है, कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और इस केस की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

    ये भी पढ़ें- मिलिए उस एक्टर से जो हर साल दान करते हैं 30 करोड़ रुपए, बच्चों के लिए मुफ्त..