Toyota Land Cruiser 300: लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। टोयोटा ने अपनी प्रीमियम एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस शानदार एसयूवी को दो वैरिएंट में पेश किया है - ZX और GR-S। खास बात यह है कि पहली बार भारत में GR-S वैरिएंट उपलब्ध कराया गया है। दोनों मॉडल जापान से पूरी तरह आयात किए गए हैं और बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Toyota Land Cruiser 300 कीमत और वैरिएंट-
ZX वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.31 करोड़ रुपये है, जबकि स्पोर्टी लुक वाले GR-S वैरिएंट की कीमत 2.41 करोड़ रुपये रखी गई है। GR-S में ब्लैक हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम स्ट्रिप और टोयोटा बैजिंग लगी है। इसमें जीआर लोगो भी दिया गया है। इसमें 20 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स लगे हैं, और विंडो सिल्स, आउटसाइड रियर-व्यू मिरर और डोर हैंडल्स में ऑल-ब्लैक फिनिश दी गई है।
Toyota Land Cruiser 300 ऑफ-रोड क्षमताएं-
ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए GR-S वैरिएंट में एडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन, रियर टॉर्क-सेंसिंग लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल, डिफरेंशियल लॉक्स और बेहतर शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स खराब सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं।
प्रीमियम फीचर्स-
लैंड क्रूजर 300 में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 14 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम और पिछली सीटों के यात्रियों के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई हैं।
सुरक्षा फीचर्स-
सुरक्षा के लिहाज से यह एसयूवी 10 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, क्रॉल कंट्रोल विद टर्न असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसमें प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और एडेप्टिव हाई-बीम सिस्टम शामिल हैं।
पावरट्रेन-
इस एसयूवी में 3.3 लीटर का V6 डीजल इंजन लगा है, जो 4000 rpm पर 304 bhp की पावर और 1600-2600 rpm के बीच 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें- बजट में बेस्ट! 10 लाख से कम में मिलेंगी ये 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें
भारतीय बाजार में टोयोटा लैंड क्रूजर 300 का मुकाबला मर्सिडीज मेबैक GLS और रेंज रोवर जैसी लग्जरी एसयूवी से होगा। अपनी शानदार फीचर्स और मजबूत ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ यह एसयूवी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बनाने की क्षमता रखती है।
ये भी पढ़ें- TVS Ronin 2025 शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स