Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: कनाडा के टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया। डेल्टा एयरलाइंस का मिनियापोलिस से आ रहा फ्लाइट नंबर 4819 लैंडिंग के दौरान बर्फीली रनवे पर पलट गया। विमान में सवार करीब 80 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान बच गई, लेकिन 17 लोग घायल हो गए।

    Viral Video गंभीर रूप से घायल लोगों में एक बच्चा भी-

    हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। ओंटारियो की एयर एंबुलेंस सेवा प्रदाता Ornge Air Ambulance ने बताया कि बच्चे को Hospital for Sick Children में भर्ती कराया गया है। वहीं 60 साल के एक बुजुर्ग और 40 साल की एक महिला को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    Viral Video यात्री ने कैद किया खौफनाक मंजर-

    हादसे का एक वीडियो एक यात्री ने बनाया, जिसमें एक महिला यात्री अपनी सीट पर उल्टी लटकी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के साथ उसने लिखा, "मेरा विमान क्रैश हो गया है, मैं उल्टी लटकी हूं।" वीडियो में डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। यात्री ने कहा, "मैं अभी विमान हादसे में थी, हे भगवान।"

    Viral Video एयरपोर्ट पर था हाई अलर्ट-

    हादसे से पहले ही एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट था। वीकेंड में हुई भारी बर्फबारी (22 सेंटीमीटर) के कारण उड़ानें प्रभावित हुई थीं। सोमवार को करीब 1,000 फ्लाइट्स में 1.3 लाख यात्रियों के आने-जाने की उम्मीद थी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रनवे बंद कर दिया गया, लेकिन जल्द ही फिर से शुरू कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 का कुंभ चायवाला! एक दिन में इतने रुपए कमाकर बना इंटरनेट सेंसेशन

    तत्काल कार्रवाई की गई-

    सराहना डेल्टा एयरलाइंस ने एक अपडेट में घटना की पुष्टि की और कहा कि उनका पूरा ध्यान यात्रियों की देखभाल पर है। परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने इसे एक "गंभीर घटना" बताया और ट्रांसपोर्टेशन बोर्ड ऑफ कनाडा ने जांच के लिए टीम भेज दी है। टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स और एयरपोर्ट कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बारात निकलते ही दूल्हे का हुआ निधन, घोड़े पर आया दिल…