Discount on Honda Cars
    Photo Source - X

    Discount on Honda Cars: इस महीने होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड अपनी एलीवेट सिटी और सिटी हाइब्रिड जैसे मॉडलों पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। यह ऑफर नवंबर के आखिर तक होने वाला है और स्टॉक मॉडल जगह, कलर, पात्रता के आधार पर यह ऑफर अलग-अलग हो सकता है। पिछले 3 महीने में लगातार छूट के बाद होंडा सिटी नवंबर में 90,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह मजबूत हाइब्रिड सेडान के दो वेरिएंट में मौजूद है, एक जैडएक्स और वी दोनों की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 20.65 लाख रुपए और 19.10 लाख रुपए है। यह 1.5 लीटर नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से संचालित होती है, जो की एक बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 126 PS का टोटल आउटपुट देती है।

    ZX पर मिल रही छूट-

    होंडा सिटी के सभी वेरिएंट पर अक्टूबर के महीने में 1,14,000 रुपए तक की छूट मिल रही थी। लेकिन इस महीने 1,73,00 रुपए तक की छूट ZX पर मिल रही है। जबकि VX, V और SV वेरिएंट पर 92,300 तक की छूट दी जा रही है। जिनकी कीमत 12.08 लाख रुपए से शुरू होकर 16.45 लख रुपए तक है। होंडा सिटी में 1.5 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. जो 145nm का टार्क जनरेट करने के साथ 121 की पावर देता है। जिसे CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन या 6 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।

    जैडएक्स वेरिएंट के लिए छूट-

    इसके साथ ही एलीवेट पर होंडा ने अपनी छूट को बढ़ा दिया है और जैडएक्स वेरिएंट के लिए छूट 86,100 रुपए तक पहुंच गई है। VX, X और SV एक्सपीरियंस पर 76,100 रुपए तक की छूट उपलब्ध है। जबकि हाल ही में लॉन्च किए गए, एलीवेट एक्सपेक्ट्स पर 56,000 तक की छूट मिल रही है। एलीवेट की कीमत 11.69 लााख रुपए से 16.53 लाख रुपए के बीच है।

    ये भी पढ़ें- Mahindra लास्ट माइल मोबिलिटी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक 4W SCV ZEO, बेहतरीन ड्राइविंग..

    1.5 लीटर फोर सिलेंडर इंजन-

    सिटी की तरह इसमें 1.5 लीटर फोर सिलेंडर इंजन है, जो 12PS की पावर और 145nm का पीक टार्क तक जनरेट करता है, जिसे 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। होंडा अमेज पर अक्टूबर तक काफी छूट दी जा रही थी, जो इस महीने की डील का हिस्सा नहीं है। ऐसा शायद अमेज के जल्द ही लांच होने की वजह से हो सकता है, जिसका होंडा ने पहले ही टीज़र लॉन्च कर दिया है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ नवंबर के महीने तक ही हैं। साथ ही यह ऑफर अलग-अलग जगह के हिसाब से बदले हुए हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Citroen ने एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च की Aircross SUV, कीमत और दमदार अपडेट्स उड़ा देंगे होश