Hyundai Alcazar Features: हाल ही में दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी एसयूवी अल्काजार के 2024 मॉडल के बारे में जानकारी शेयर की है। यह मॉडल 9 सितंबर 2024 को लांच होने वाला है, इसके साथ ही इससे जुड़ी ताजा जानकारी में कंपनी ने इस कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताया है। अल्काजार में सबसे खास फीचर्स में से एक एनएफसी टेकनीक के साथ इसकी डिजिटल-की है। इस फीचर का इस्तेमाल करके ड्राइवर सिर्फ अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच के जरिए कर के दरवाजे के हैंडल पर टैप करके कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकता है।
अलग-अलग डिवाइस को लिंक करने की परमिशन-
यह सुविधा यूजर्स अपनी डिजिटल-की को तीन अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने के साथ शेयर करने या एक साथ अलग-अलग डिवाइस को लिंक करने की परमिशन देता है। इससे परिवार के बहुत से सदस्य आसानी से कार तक पहुंच सकते हैं। इस कार का केबिन नई अल्काजार टेकनीक के रूप में अनुभव प्रदान करता है, इस एसयूवी में 10.25 इंच की स्क्रीन है, जिसमें एक इंफोर्टेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है। इसके साथ ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम इनबिल्ट नेविगेशन के साथ एकीकृत है और इसमें बहुत सी भाषाओं को इंटरफेस किया जा सकता है।
10 क्षेत्रीय और दो इंटरनेशनल लैंग्वेज-
जिसमें 10 क्षेत्रीय और दो इंटरनेशनल लैंग्वेज शामिल हैं। इसके अलावा इसमें टच स्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है। हुंडई ने अपनी ब्लू लिंक टेकनीक के माध्यम से अल्काजार को 70 से ज्यादा कनेक्टिड सुविधाओं से लैस किया है, जो की स्मार्ट डिवाइस के साथ पेश किए गए हैं। अल्काजार एसयूवी 270 से ज्यादा एंबेडेड वॉइस कमांड के साथ आती है, जो कि इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम करती है।
ये भी पढ़ें- Xiaomi की फीचर लोडेड SU7 भारत में पेश होने के लिए है तैयार, इसके फीचर्स उड़ा देगें आपके होश, सुपरकार..
8 स्पीकर बेस प्रीमियम साउंड सिस्टम-
यूजर्स के बेहतर इंटरफेस के लिए यह हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा का सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें नेचर की 10 आवाज के ऑप्शन भी दिए गए हैं, जैसे रेनी डे , सिटी एट डोन और लाइवली फॉरेस्ट 2024 अल्काजार। केबिन में ड्राइवर कंसोल पर मैग्नेटिक पैड और दूसरी तरफ वायरलेस चार्जिंग पैड भी शामिल किया गया है। इस एसयूवी में 8 स्पीकर बेस प्रीमियम साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाईपर और वॉइस इनेबल्ड पैरानोमिक सनरूफ दिया गया है।
यह स्मार्ट फीचर्स से लैस कार 10 सितंबर को लॉन्च की जाएगी, उसके बाद ही इसकी कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी। फिलहाल कंपनी के द्वारा इस कार की कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है।
ये भी पढ़ें- 8 लाख रुपए के बजट में खरीदना चाहते SUV, यहां देखें कारों का लिस्ट