Pushpa 2
    Photo Source - Twitter

    Pushpa 2: अपनी फिल्म पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन फिलहाल काफी बिजी हैं, यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है और इसी के लिए अब रैप अप करने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। फिल्म को लेकर बहुत सी चीजें सीक्रेट रखी गई है। लेकिन इस सब के बीच एक खबर सामने आई है की मेकर्स ने सिर्फ 6 मिनट के सीन के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस सीन की शूटिंग 10 दिन तक की गई और इसे लेकर बहुत दिलचस्प कहानी है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। आई इसके पीछे की कहानी क्या है, इसके बारे में जानते हैं और सिर्फ 6 मिनट के किस सीन के लिए 60 करोड रुपए खर्च किए इसके बारे में भी जानेंगे।

    पुष्पा 2 का बजट 500 करोड-

    रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा 2 का बजट 500 करोड रुपए बताई जा रहा है। इस फिल्म में म्यूजिक राइट्स और हिंदी सैटलाइट राइट्स टी सीरीज को 60 करोड रुपए में बेचे गए हैं। वहीं तेलुगु सैटेलाइट राइट्स को स्टार्ट मां को दिया गया है। इसके अमाउंट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी खबर सामने आ रही है कि नेटफ्लिक्स पर डिजिटल राइट्स के लिए इसके 100 करोड़ दिए जा रहे हैं।

    ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं-

    फिलहाल मेर्क्स की ओर से इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पुष्पा का टीजर रिलीज किया गया था। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर इसे रिलीज किया गया और टीजर शेयर करते हुए लिखा गया कि मैं आप सबके बर्थडे विश के लिए बहुत शुक्रिया हूं। मेरा दिल आपके प्यार से भरा गया है। प्लीज इस टीजर को मेरी तरफ से थैंक यू समझिएगा। कुछ समय पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था।

    ये भी पढ़ें- Star Kids जो हुए अपने माता पिता की दूसरी शादि में शामिल, शाहिद कपूर से..

    6 मिनट के सीक्वेंस के लिए 60 करोड़-

    जिसमें पुष्पा टू में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने नजर आ रहे थे और उनके चेहरे पर ब्लू और रेड कलर का पेंट लगा हुआ था। वहीं रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर उनका पोस्टर रिलीज किया गया। वैसे खबर यह भी है कि इसमें संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस होगा। लेकिन इस बारे में कुछ भी अभी कंफर्म नहीं किया गया है। पुष्पा 2 के टीजर में एक सीन की झलक दिखाई गई थी। जिसमें अल्लू अर्जुन नीले रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। जतारा पुष्पा 2 का काफी जरूरी और महत्वपूर्ण सीक्वेंस माना जा रहा है। यह सीक्वेंस 6 मिनट का होने वाला है और इसी 6 मिनट के सीक्वेंस के लिए मेर्क्स ने 60 करोड रुपए खर्च किए थे, जो काफी बड़ा अमाउंट है। जानकारी के मुताबिक 10 दिन का समय इस सीन को शूट करने में लगा था।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 ने रिलिज़ से पहले ही की बजट से दुगनी कमाई, हज़ार करोड़..