Ban The Naxal Story
    Photo Source - Twitter

    Ban The Naxal Story: अदा शर्मा, निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म द बक्सर स्टोरी का टीचर जब से ही रिलीज हुआ, तब से ही फिल्म लगातार विरोध में है। आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद से ही इस फिल्म को बंद करने की मांग सोशल मीडिया पर तेजी हो रही है। फिल्म को लेकर इससे भी पहले विवादों को देखते हुए सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म से 13 मिनट के सीन को कट किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी बक्सर द नक्सल स्टोरी का विरोध हो रहा है, आखिर ऐसा क्यों है और इसके पीछे क्या वजह है आईए जानते हैं-

    The Naxal Story रिव्यू-

    इस फिल्म की कहानी नक्सलवादियों पर आधारित है, जिसमें रत्ना नाम की महिला उसके दो बच्चे रमन और राम और उसके पति की कहानी है। इस फिल्म में एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन भी है। बस्तर में नक्सलवाद इस कदर से फैला हुआ है कि वहां पर लोगों के लिए जीवन जीना मुश्किल हो जाता है। इस फिल्म के एक सीन में यह दिखाया गया कि रत्ना के पति की हत्या सिर्फ इसलिए की जाती है. क्योंकि उसने वहां उसने तिरंगा फहराया होता है औ स्टोरी में इस तरह का खौफ दिखाया गया है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

    आपका मन करेगा कि थिएटर से बाहर निकल जाओ, लेकिन फिर भी एक बार सोच कर यह रुक जाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। इस फिल्म की पूरी कहानी नीरजा माधवन और रत्न पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नक्सलवाद को खत्म करने से वह देश के सिस्टम से लड़ी है और नीरजा और नहीं बल्कि अदा शर्मा हैं।

    सोशल मीडिया पर #Banबस्तर ट्रेंड-

    इस समय सोशल मीडिया पर #Ban The Naxal Story रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को देखने के बाद बहुत से लोगों ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में बढ़ा चढ़ा कर सब कुछ दिखाया गया है। उसका मेन मोटिव विपक्ष पर निशाना साधना है और वर्तमान सरकार की महिमा मंडल का गान करना है।

    बस्तर मूवी के उपसंहार में दिखाया गया कि बीते 5 सालों में 80 फ़ीसदी पर्यटन बस्तर में बढ़ा है। लेकिन लोगों का मानना है कि सच तो यह है की फिल्म निर्देशन सुदीप्तो सेन के मुताबिक बस्तर स्टोरी की शूटिंग खुद बस्तर में न होकर महाराष्ट्र के जंगलों में की गई है। बस्तर स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की यह राय है कि यह फिल्म विपक्ष के खिलाफ है।

    ये भी पढ़ें- Oppenheimer OTT पर कब और कहां देख पाएंगे? जानें यहां

    कांग्रेस पार्टी को बदनाम-

    इस फिल्म में आईपीएस ऑफिसर का किरदार अदा शर्मा ने निभाया है। उसको भी माधवन जैसे दिखते एक कलाकार से गलियां दिलाई गई है। यहां तक कहां गया है कि यह फिल्म कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। जहां पर बस्तर द नक्शल स्टोरी को ट्रेलर द्वारा ट्रोल किया गया। वहीं कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अदा शर्मा और विपुल शाह की इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म को देखना चाहिए, क्योंकि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

    ये भी पढ़ें- क्या BJP देगी एक्टर Sonu Sood के दिल्ली से टिकट, यहां पाएं पूरी जानकारी