Real or Fake Phone
    Photo Source - Google

    Real or Fake Phone: आज के जमाने में हर किसी के पास स्मार्टफोन जरूर होता है। स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और यह जरूरी भी है। स्मार्टफोन कंपनी अभी यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लाते रहती है और आज बेहतरीन टेक्नोलॉजी फोन मार्केट में मौजूद है। आपने ऐसे मामले भी सुने होंगे, जहां पर लोगों को असली के नाम पर नकली फोन थमा दिया जाता है, जो घटिया पदार्थ और हार्डवेयर से बने हुए होते हैं।

    यह देखने में बिल्कुल असली जैसे होते हैं। इसीलिए लोग इसे आसानी से पहचान नहीं पाते। नकली फोन यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा होता है, जो कि आपका डाटा चुरा सकता है। इन चीज़ों के बारे में पता लगाने के लिए बहुत सी कंपनियों ने स्मार्टफोन में फोन की असलियत की पहचान करने के भी तरीके बताए हैं। अगर आप भी यह पता करना चाहते हैं कि आपका फोन असली है या नकली तो आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।

    Apple यूज़र्स-

    Apple यूज़र्स की बात कि जाए तो एप्पल यूजर अपने आईफोन की सर्विस और सपोर्ट कवरेज वेबसाइट पर यह चेक कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग पर जाकर अबाउट पर जाएं और यहां सीरियल नंबर नोट करें, उसके बाद एप्पल की वेबसाइट पर चेक कवरेज पेज पर जाएं और सीरियल नंबर डालें, अगर फोन नकली हो तो अलर्ट आएगा कि कोड गलत है।

    Xiaomi प्रोडक्ट-

    Xiaomi अपने सभी प्रोडक्ट पर ऑथेंटिकेशन लेवल लगाता है, जिस पर 20 डिजिट का सिक्योरिटी कोड होता है। यह लेवल आपको फोन के बॉक्स पर ही मिल जाएगा। अगर आपके बॉक्स पर नहीं है तो आप आईएमइआई नंबर या प्रोडक्ट के सीरियल नंबर से भी फोन की सच्चाई का पता लगा सकते हैं। इसके Xiaomi की ऑफिशल वेबसाइट पर एक खास क्षेत्र दिया जाता है, जहां पर आप आईएमईआई सीरियल नंबर या फिर सिक्योरिटी कोड डालकर फोन असली है या नहीं।

    Realme फोन-

    Realme फोन की बात की जाए तो यूजर्स आईएमइआई नंबर से अपने मोबाइल के बारे में डिटेल जान सकते हैं। आईएमआई नंबर सेटिंग में अबाउट फोन या फिर स्टेटस से मिल जाएगा। रियलमी की वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज है जो आपको फोन की बेसिक जानकारी और एक्शन टाइम बताता है। असलियत जानने के लिए आप इस पेज पर आईएमइआई नंबर डाल सकते हैं।

    Oppo यूजर-

    Oppo यूजर अपना वारंटी स्टेटस चेक करने के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं, आपको आईएमइआई नंबर की जरूरत पड़ेगी, जो की *#06# डायल करने से मिल जाएगा। वेबसाइट के इस सपोर्ट पेज पर जाएं और आईएमइआई नंबर डालकर चेक करें, अगर आपका फोन असली है तो वारंटी स्टेटस दिखेगा। अगर नकली है तो कुछ भी नहीं आएगा।

    Asus प्रोडक्ट-

    Asus प्रोडक्ट के यूजर्स उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट की वारंटी स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके लिए डिवाइस का सीरियल नंबर चाहिए होगा, जो की सेटिंग मेन्यू से मिल जाएगा। इस वेबसाइट पर जाएं और सीरियल नंबर डालें अगर फोन नकली है तो एरर मैसेज आ जाएगा।

    ये भी पढ़ें- LG QNED 83 TV: LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला टीवी, यहां जानें कीमत

    Vivo यूजर्स-

    Vivo के यूजर्स की बात की जाए तो सपोर्ट पेज पर एक सेशन दिया गया है, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन असली है या फिर नकली। इसके लिए वेबसाइट पर आईएमइआई नंबर डालना होगा। यहां आप अपना फोन चेक कर सकते हैं।

    Motrola-

    Motrola की यूज़र्स की बात की जाए तो एक मोटरोला आईडी बनाकर आप अपने फोन की असलियत को पहचान सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद फोन को इस अकाउंट में ऐड करें, अगर फोन असली है तो वह डिवाइसेज लिस्ट में दिख जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Meta ray-ban: मेटा के नए चश्में से होगी फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग