Tulsi
    Photo Source - Google

    Tulsi Ke Upay: तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में पूजनीय और शुभ माना जाता है, इसके साथ तुलसी के पौधे मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है। यह घर में सुख समृद्धि लाने भी मदद करती है। तुलसी के कुछ उपाय करने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है। आर्थिक समस्याएं दूर होती है और घर में खुशहाली आती है। तुलसी की पूजा करना माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दिलाता है। इससे सुख सौभाग्य और समृद्धि बढ़ जाती है।

    यह उपाय किस्मत खोल सकता है-

    घर में धन का आगमन होता है और साथ ही मनोकामना भी पूरी होती है। रोजाना तुलसी के दिन पूजा करने से घर में शांति का वातावरण रहता है। वहीं एकादशी के दिन किया गया तुलसी का यह उपाय किस्मत खोल सकता है। एकादशी और रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने की मनाही की गई है। लेकिन इन दिनों में तुलसी की पूजा जरूर की जानी चाहिए। एकादशी की शाम को किया गया तुलसी का उपाय गरीबी को दूर कर सकता है।

    आटे के दिए का उपाए-

    इसके लिए आपको सबसे पहले मिट्टी या फिर आटे का दीपक लेना होगा। अगर आपका दिया आटे का बना हुआ है तो ध्यान रहे कि इसमें नमक ना मिला हो। शाम के समय घी का यह दीपक तुलसी के जड़ के पास जलाएं, घी में एक चुटकी हल्दी भी जरूर डालें, लेकिन ध्यान रहे कि दीपक जलाते समय तुलसी को छूएं ना। इसके साथ ही दीपक का मुख उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। साथ ही दीपक के पास गुड़ की एक छोटी सी डाली रख दें। और तुलसी मां के पास बैठकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का कम से कम 108 बार जाप करें।

    मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना-

    इसके साथ ही समस्याएं दूर करने मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करें। अगली सुबह आटे के दीपक की बाती को हटाकर दिए और गुड़ की डली गाय को मिला दें। यह उपाय एकादशी के दिन करें, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी और अगर आपके घर मे तुलसी का पौधा नहीं है तो आप इसे मंदिर में भी रख सकते हैं। इसके अलावा तुलसी के पत्तों से भी कुछ उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा होती है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इसके अलावा भाग्य और व्यापार में आ रही अड़चन भी दूर हो जाती है।

    ये भी पढ़ें- Bhudhwar ke Upay: बुधवार को ये उपाए करने से सफलता चूमेगी कदम

    सुबह ब्रह्म मुहूर्त का उपाए-

    इसके लिए आपको किसी भी सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना है और तुलसी के कुल 11 पत्ता तोड़ने है। इन दोनों को तोड़ने से पहले तुलसी जी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगे और उसके बाद यह ध्यान रहे की पत्ते कहीं से भी खंडित ना हो। इसके बाद इन 11 पत्तों को साफ कर पानी से धो ले और उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब इन टुकड़ों को घर के उसे बर्तन में डालें, जहां पर आता रखते हैं। इसे इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके घर में बदलाव दिखाई देने लगेगा। इस उपाय के संदर्भ में कुछ बातों का ध्यान रखना है कि भूल से भी यह उपाय बुधवार या फिर रविवार के दिन या फिर एकादशी पर ना करें। इस दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ना अशुभ माना जाता है।

    ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2023: बुध के इस गोचर से चमकेगी इन जातको की किस्मत