Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है और इसी युद्ध के बीच दावा किया जा रहा है कि हमास शीश फायर के लिए राजी है। इसके लिए वह 50 बंधक भी रिहा करने के लिए तैयार हो चुका है। लेकिन बदले में वह चाहता है कि इसराइली सेना तीन दिन हमले न करें। अभी समझौता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है।कतर के मुताबिक, कोशिश जारी है जल्द ही एक सकारात्मक निर्णय सबके सामने आ सकता है।
हॉस्पिटल के नीचे बनी सुरंग-
इस सब के बीच इसराइल ने कतर में हॉस्पिटल के नीचे बनी सुरंग को खोज निकाला है। जिसमें से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। गाजा के अलशिफा अस्पताल को लेकर रिजल्ट ने यह दावा किया है कि अस्पताल में हमास का कमांड सेंटर बना हुआ है। वहां हथियारों का जखीरा मिला है।
भागने की चेतावनी-
वहीं इजरायल की सेना ने भी फिलिस्तीनियों को दक्षिण के कुछ हिस्सों से भागने की चेतावनी देते हुए पर्चे गिराए हैं। पर्चों के जरिए उन्होंने संदेश देने की कोशिश की है कि इलाकों को जल्द से जल्द खाली किया जाए। दरअसल इज़राइल यहां पर एक बड़ा ग्राउंड ऑपरेशन करने वाली है। इजराइल हमास वॉर पर भारत की स्थिति पर इजरायल के राष्ट्रपति का बड़ा बयान आया है।
ये भी पढ़ें- Qatar: क्या ‘साऊदी मॉडल’ रोकेगा 8 भारतीयों के फांसी की सजा, जाने डिटेल
भारत शांति का पक्षधर-
इजराइल के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारा मन है कि भारत शांति का पक्षधर है और भारत बर्बरता के खिलाफ इस लड़ाई में इजरायल के लिए अविश्वसनीय समर्थन व्यक्त किया है। जिसके लिए हमें उनका धन्यवाद देना चाहिए, 'मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूं।' इन सब के बीच इज़राइल ने फिर हमला किया है हिज़बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया और वेस्ट बैंक में फिलीस्तीन हमलावरों और सैनिकों के बीच सैनिकों ने हमलावरों को ढेर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Travel Without Visa: भारतीय इन देशों में बिना वीज़ा कर सकते हैं ट्रैवल