Sony Kaur
    Photo Source - Google

    Sony Kaur: सोशल मीडिया पर इस वक्त बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक नामी कनेक्शन खूब चर्चा में है। बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू उर्फ Talwiinder के डेटिंग रूमर्स ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। लेकिन इस कथित रिश्ते ने तब और ड्रामैटिक मोड़ ले लिया, जब तलविंदर की बताई जा रही एक्स-गर्लफ्रेंड सोनी कौर का एक रहस्यमयी और चौंकाने वाला पोस्ट वायरल हो गया।

    सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा बवाल-

    Talwiinder और दिशा पाटनी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आते ही फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इसी बीच मॉडल सोनी कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “It’s not only HIV and STIs, people are also carrying curses and bad luck. Be careful who you sleep with.” हालांकि इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन टाइमिंग ऐसी थी, कि नेटिज़न्स ने इसे सीधे तौर पर तलविंदर और दिशा से जोड़ दिया। एंटरटेनमेंट फोरम्स पर यह पोस्ट तेजी से शेयर होने लगी और लोग इसके मायने निकालने लगे। अब तक न दिशा और न ही तलविंदर ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

    कौन हैं Talwiinder की एक्स-गर्लफ्रेंड Sony Kaur-

    सोनी कौर एक सक्सेसफुल मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वह अपने बोल्ड स्टाइल और बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। इसी वजह से उनका यह पोस्ट और ज्यादा ध्यान खींच रहा है। फैंस के मन में सवाल हैं, कि क्या यह सिर्फ एक जनरल स्टेटमेंट था या फिर किसी पुराने रिश्ते की कड़वाहट?

    Talwiinder आखिर क्यों छुपाते हैं अपना चेहरा-

    Talwiinder अपनी प्राइवेसी को लेकर हमेशा से सीरियस रहे हैं। वह अक्सर परफॉर्मेंस के दौरान स्कल-फेस पेंट या मास्क पहनकर स्टेज पर नजर आते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, कि इसके पीछे “बहुत सारे रिज़न” हैं, जिनमें सबसे बड़ा कारण उनके पिता का आर्ट से जुड़ाव है। साथ ही वह बिना भीड़ के सड़कों पर “गोल गप्पे” खाना चाहते हैं। लेकिन नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी के फंक्शन में उदयपुर और मुंबई में वह बिना मास्क नजर आए। इसी दौरान एक लीक वीडियो में दिशा और तलविंदर की क्लोज बॉन्डिंग दिखी, जिसने रूमर्स को और हवा दे दी।

    दिशा पाटनी का रिलेशनशिप पास्ट-

    तलविंदर से पहले दिशा पाटनी लंबे समय तक एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थीं। करीब छह साल तक दोनों को साथ देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में दोनों का ब्रेकअप इसलिए हुआ, क्योंकि दिशा शादी को लेकर सीरियस थीं, जबकि टाइगर अभी तैयार नहीं थे। दिलचस्प बात यह है, कि आज भी दिशा के टाइगर की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा से अच्छे रिश्ते हैं।

    ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म नहीं होगी रिलीज़? सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की प्रोड्यूसर्स अपील

    Talwiinder का बढ़ता करियर-

    Talwiinder का करियर इस समय तेजी से ग्रो कर रहा है। Gallan 4 और Wishes जैसे हिट गानों के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है। हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म Tu Meri Main Tera के गाने तैनू ज़्यादा मोहब्बत में आवाज दी, जो उनके करियर का बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- क्या Dhanush और Mrunal Thakur की वैलेंटाइन डे पर होने वाली है शादी? यहां जानिए डिटेल

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।