Jio 84 Days Validity Plan
    Photo Source - X

    Jio 84 Days Validity Plan: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो अभी भी कीपैड फोन इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती। ₹369 की कीमत वाला यह नया प्लान 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, जो आज के महंगे रिचार्ज के दौर में राहत भरी खबर मानी जा रही है।

    स्मार्टफोन नहीं, बल्कि कीपैड फोन यूजर्स के लिए खास ऑफर-

    यह समझना जरूरी है कि जियो के प्रीपेड प्लान दो कैटेगरी में आते हैं। एक सामान्य स्मार्टफोन यूजर्स के लिए और दूसरा JioPhone व JioBharat डिवाइस यूजर्स के लिए। ₹369 का यह नया प्लान सिर्फ JioPhone और JioBharat फोन पर ही काम करेगा। यानी अगर आप टचस्क्रीन स्मार्टफोन यूजर हैं, तो यह प्लान आपके लिए नहीं है। यह प्लान खास उन लोगों के लिए है जो 4G सपोर्ट वाले जियो सीरीज के कीपैड फोन इस्तेमाल करते हैं, जैसे ग्रामीण इलाकों के यूजर्स, बुजुर्ग या फिर वे लोग जो मोबाइल को सिर्फ कॉल और सीमित इंटरनेट के लिए इस्तेमाल करते हैं।

    ₹369 प्लान में क्या-क्या मिल रहा है?

    रिलायंस जियो का यह प्लान सिंपल और बजट-फ्रेंडली रखा गया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर बिना किसी टेंशन के देशभर में कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कुल 300 SMS दिए जा रहे हैं और डेटा की बात करें तो रोजाना 0.5GB डेटा मिलता है। इस तरह पूरे प्लान में कुल 42GB डेटा यूजर को मिल जाता है। खास बात यह है कि बेनिफिट्स भले ही 28 दिनों के हिसाब से दिए गए हों, लेकिन सर्विस वैलिडिटी पूरे 84 दिनों तक रहती है।

    कम खर्च, लंबी वैलिडिटी और सही बैलेंस-

    अगर खर्च का हिसाब लगाया जाए तो यह प्लान रोजाना करीब ₹4.39 का पड़ता है, जो मौजूदा समय में काफी सस्ता माना जा सकता है। कीपैड फोन यूजर्स के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती, ऐसे में रोज 0.5GB डेटा उनकी जरूरतों के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठता है। WhatsApp मैसेज, हल्की-फुल्की इंटरनेट ब्राउजिंग और ऑनलाइन अपडेट्स के लिए यह डेटा काफी है।

    ये भी पढ़ें- कान में फिट होगा पूरा ChatGPT! OpenAI ला रहा नया डिवाइस, Apple के डिजाइनर ने किया तैयार

    Jio की लंबी रणनीति का हिस्सा-

    JioBharat और JioPhone प्लान्स सिर्फ सस्ते रिचार्ज तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह जियो की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा हैं। कंपनी ऐसे यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ रही है, जो आगे चलकर स्मार्टफोन पर शिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि, इन सस्ते प्लान्स की वजह से कंपनी का ARPU यानी प्रति यूजर औसत कमाई ज्यादा नहीं बढ़ती, लेकिन इससे यूजर बेस मजबूत होता है। हर साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आसपास जियो अपने ऐसे प्लान्स को रिफ्रेश करता है और इस बार भी वही देखने को मिला है।

    ये भी पढ़ें- जानिए कैसे मां-बेटे ने मिलकर लूटे 240 करोड़, 9000 Fake Accounts का खेल

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।