Bihar Crime News
    Symbolic Photo Source - Google

    Bihar Crime News: खगड़िया जिले के जंगलीमंडल टोला, मठार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ससुराल में रहने आए एक 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। जो बात इस मामले को और भी चौंकाने वाला बनाती है, वो यह है कि पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

    कौन था मृतक और कैसे हुई घटना-

    डेली जागरण के मुताबिक, मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के टेटरी डांडारी निवासी 22 वर्षीय टोनिस कुमार के रूप में हुई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में घटना की सूचना मिलते ही SP राकेश कुमार के निर्देश पर ASP सह सदर SDPO मुकुल कुमार रंजन और मुफस्सिल थाना प्रभारी संगीता कुमारी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए क्राइम सीन को सुरक्षित कर लिया गया है और फॉरेनसिक को भी बुलाया गया है।

    SP ने बताया, कि हत्या और आर्म एक्ट से संबंधित धाराओं में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें मृतक की पत्नी, सास और ससुर भी शामिल हैं।

    शादी के महीने भर बाद ससुराल में मौत-

    मृतक के चाचा निरंजन यादव ने बताया कि टोनिस की शादी 9 दिसंबर 2025 को हुई थी। शादी के बाद वह पहली बार 10 जनवरी को अपनी ससुराल गया था। वहां रहते हुए टोनिस को अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक हुआ। आरोप है, कि उसकी पत्नी का एक रिश्तेदार के साथ गलत संबंध था। जब टोनिस ने इस पर आपत्ति जताई तो पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।

    परिजनों के मुताबिक, 15 जनवरी को पत्नी ने उन्हें फोन करके बताया, कि टोनिस अकेले खेत की तरफ टहलने गया था, जहां अपराधियों ने उसे गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। लेकिन जांच में जो सामने आया वो कुछ और ही कहानी बयां करता है।

    जांच में खुले चौंकाने वाले राज-

    चाचा ने आगे बताया कि टोनिस अपनी ससुराल में पांच दिन से रुका हुआ था। उसे कनपटी में गोली मारी गई थी। पुलिस अभी बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। ससुराल में दामाद की इस ब्रूटल हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इस बात से हैरान हैं, कि शादी के महीने भर के अंदर ही ऐसी घटना कैसे हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं Harish Rana? 13 साल से कोमा में, अब मां-बाप ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी मृत्यु, जानिए दर्दनाक मामला

    खगड़िया SP राकेश कुमार ने कहा, कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और क्राइम न्यूज़ को सुरक्षित किया। पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है और चार पहले ही हिरासत में हैं। फॉरेन्सिक टीम को जांच में सहायता के लिए बुलाया गया है।

    ये भी पढ़ें- Mary Kom के पूर्व पति Onler का छलका दर्द! करोड़ों हड़पने के आरोपों पर बोले, मैं उनका गुलाम था..

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।