Delhi Metro Station: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए DMRC ने मूवमेंट 2.0 एप के माध्यम से टिकटिंग, शॉपिंग, डिजिटल लॉकर, लास्ट माइल, कनेक्टिविटी विकल्प और स्मार्ट यूटिलिटी भुगतान की सुविधा दी है। डिजिटल लॉकर की यह सुविधा मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम, शहीद स्थल, दिल शाह गार्डन, आनंद विहार, सरिता विहार, सिटी सेंटर, राजीव चौक और द्वारका सेक्टर 10, सुप्रीम कोर्ट जैसे 50 मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है। नए फीचर के मुताबिक यूजर्स को बिल पेमेंट वर्चुअल स्टोर की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग QR Code टिकट की भी सुविधा मिलने जा रही है।
DMRC के वरिष्ठ अधिकारी-
DMRC के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि डिजिटल लॉकर सुविधा और रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा में एक ही अंतर है। इसके साथ ही यात्री अब से 20 मेट्रो स्टेशन पर मौजूद वर्चुअल स्टोर के जरिए लिस्टेड ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग करने, क्यूआर कोड खरीदने और स्मार्ट बॉक्स के माध्यम से कुरियर भेजने का काम भी कर सकते हैं।
दो नई यूनिट-
इस नए ऐप को दो नई यूनिट ने मिलकर तैयार किया है। इसमें ऑटो पेमेंट सॉल्यूशन पीवीटी एलटीडी और दिल्ली मेट्रो शामिल है। अगर कोई यात्री लॉकर लेना चाहता है तो इसमें एक छोटा और एक बड़ा लॉकर दिया गया है। हर दुसरे स्टेशन पर लॉकर है जिसमें प्रति घंटे के लिए 20 से 30 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि 6 घंटे के लिए 60 रुपए देने होंगे। अगर 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है, तो कोई एक्सट्रा शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन भविष्य में इसके लिए 5 रुपए के हिसाब से समय बढ़ाने के साथ भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसी के ऑनलाइन आने पर मिलेगा नोटिफिकेशन, जानें कैसे
लॉकर का इस्तेमाल कैसे करें-
इस लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एप में स्टेशन चुनना होगा, उसके बाद आपको बताना होगा कि कितने समय के लिए आपको लाकर चाहिए और कौन सी तारीख के लिए, जिसके बाद इसका भुगतान आप किसी ई पेमेंट एप के जरिए कर सकेंगे। लॉकर के पास जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद ओटीपी डालना होगा, फिर लॉकर खुल जाएगा और सामान निकालने के लिए लाकर के पास जाकर दर्ज नंबर को दोबारा डालना होगा। बस इतना करते ही लॉकर खुल जाएगा और इसके बाद यात्री सामान ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Paytm के नए फीचर से कन्फर्म टिकट कर पाएंगे बुक, यहां जानें तरीका