Vijay-Rashmika Wedding
    Photo Source - Google

    Vijay-Rashmika Wedding: साउथ सिनेमा के सबसे प्यारे कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी अब शादी के खूबसूरत मोड़ पर पहुंचने वाली है। जी हां, वो दिन दूर नहीं जब, यह दोनों सितारे एक-दूसरे के हो जाएंगे। इस कपल ने अक्टूबर में अपने परिवार की मौजूदगी में चुपचाप सगाई कर ली थी और अब 2026 में वे अगला कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

    गुपचुप सगाई के बाद अब शादी की तैयारी-

    हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विजय और रश्मिका की केमिस्ट्री को फैन्स काफी समय से देख रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया। हालांकि, अक्टूबर में जब उनकी सगाई हुई, तो विजय की टीम ने बताया था, कि वह फरवरी में शादी करेंगे। अब कपल के करीबी सूत्रों ने शादी की डेट और वेन्यू की पूरी जानकारी शेयर की है।

    उदयपुर के पैलेस में होगी ड्रीम वेडिंग-

    सूत्रों के अनुसार, रश्मिका और विजय की शादी 26 फरवरी को उदयपुर के एक शाही पैलेस में होने वाली है। कपल ने हेरिटेज प्रॉपर्टीज में से एक को फाइनल कर लिया है, जो इस शादी को और भी स्पेशल बना देगा। उदयपुर अपनी रॉयल वाइब्स और खूबसूरत लोकेशन के लिए जाना जाता है और ऐसे में इस कपल की शादी भी किसी परी-कथा से कम नहीं होगी।

    प्राइवेट और इंटिमेट रहेगी ये शादी-

    सगाई की तरह ही, विजय और रश्मिका अपनी शादी भी बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। इस खास दिन पर सिर्फ उनके करीबी लोग और परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। कपल चाहता है, कि ये पल सिर्फ उनके अपनों के साथ सैलिब्रेट हो। फिलहाल ये साफ नहीं है, कि वे हैदराबाद लौटने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए कोई सेलिब्रेशन पार्टी रखेंगे या नहीं।

    ये भी पढ़ें- “ना तुम्हारे पापा से डरता हूँ, ना…, Janhvi पर वीडियो के आरोपों पर भड़के Dhruv Rathee, बताया पूरा सच

    फैन्स के लिए खुशखबरी-

    विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में की हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से दर्शकों को पसंद आई है। अब जब ये दोनों रियल लाइफ में भी साथ आने वाले हैं तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर इस न्यूज़ के आने के बाद से ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Drishyam 3 विवाद के बीच अरशद वारसी ने Akshaye Khanna को बताया ब्रिलियंट, वह अपनी शर्तों..

    इस साल फरवरी में होने वाली इस शादी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कपल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है।

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।