Korean Drama Ban
    Symbolic Photo Source - Google

    Korean Drama Ban: हाल ही में चीन की सरकार ने एक आम फैसला लेते हुए, अपने देश में कुछ खास कोरियन वेब सीरीज को बैन कर दिया है। इन सीरीज में वह ड्रामा शामिल हैं, जिसमें एक अमीर बिजनेसमैन को किसी मिडिल क्लास लड़की से प्यार हो जाता है। चीन की सरकार का मानना है, कि ऐसी सीरीज देखकर लड़कियों को गलत उम्मीद हो जाती हैं और वह इसे रियलिटी समझने लगती हैं। उन्हें लगने लगता है, कि उनकी लाइफ में भी ऐसे ही एक दिन अमीर राजकुमार आएगा।

    समाज के लिए नुकसानदेह-

    चीन सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा, कि अगर युवा पीढ़ी खासकर लड़कियां ये मानने लगे की अचानक से कोई अमीर लड़का उन्हें पसंद कर लेगा, तो यह समाज के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। क्योंकि ड्रामा अक्सर ऐसी फेंटेसी दुनिया दिखाते हैं, जो असल जिंदगी से बहुत दूर होती है। सरकार का यह भी मानना है, कि इससे लड़कियों में अनहेल्दी एक्सपेक्टेशन बढ़ते हैं और वह अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ पर फोकस नहीं कर पाती हैं।

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ड्रामा की भरमार-

    चीनी अधिकारियों का कहना है, कि ऐसी सीरीज सोसाइटी में गलत वैल्यूज को बढ़ावा दे रही है, इसके अलावा उन्होंने उन इंडियन सिरियल्स को भी टारगेट किया है। जिनमें यह दिखाया जाता है, कि सास हमेशा विलेन है। क्योंकि यह फैमिली वैल्यूज के खिलाफ जाता है, भारत में भी कोरियन ड्रामा की पापुलैरिटी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ड्रामा की भरमार है और लाखों युवा इन्हें देख कर उनके फैन हो चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- समुद्र में बढ़ा तनाव, क्या बंगाल की खाड़ी में भारत को उकसा रहा है बांग्लादेश?

    एंटरटेनमेंट और रियलिटी में फर्क-

    यह सीरीज अपनी खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी इमोशन और कहानियों से लोगों को आकर्षित करती है। लेकिन सवाल यह है, कि क्या यह ड्रामा आजकल लड़कियों की सोच को प्रभावित कर रहे हैं। अब यह बहस का विषय बन चुका है, क्या भारत को चीन की तरह कोई कदम उठाना चाहिए। कुछ लोगों का यह मानने की एंटरटेनमेंट और रियलिटी में फर्क समझना जरूरी है और दर्शकों को खुद ही समझना चाहिए। वही दूसरे लोग मानते हैं, कि लगातार ऐसी रियलिस्टिक कहानी देखने से युवाओं में गलत एक्सपेक्टेशन बनती है, जो रियल लाइफ रिलेशनशिप और करियर चॉइस को प्रभावित करसकती है।

    ये भी पढ़ें- Bangladesh में की गई हिंदू व्यक्ति की हत्या, पीट-पीटकर किया आग के हवाले

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।