Rahul Gandhi
    Photo Source - X

    Rahul Gandhi: रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने अपनी वोट चोर गद्दी छोड़ रैली आयोजित की, जहां पार्टी ने बीजेपी पर कथित वोट चोरी के आरोप तेज कर दिए। इस रैली में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा, तो सत्ताधारी पार्टी ने नेहरू परिवार की तुलना मुगल संस्थापक बाबर से करते हुए चेतावनी दी, कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को इतिहास में दफन कर दिया जाएगा।

    राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप-

    पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया, कि वोट चोरी बीजेपी-आरएसएस के डीएनए में है। उन्होंने कहा, कि कांग्रेस सत्य और अहिंसा के साथ खड़ी है। राहुल ने नरेंद्र मोदी-आरएसएस सरकार को सत्ता से हटाने की कसम खाई और कहा, कि जहां बीजेपी के पास सत्ता है, वहीं कांग्रेस सत्य का पालन करती है।

    गांधी ने दावा किया, कि पार्टी ने देशभर से कथित वोट चोरी के खिलाफ करीब छह करोड़ हस्ताक्षर इकट्ठे किए हैं और इन्हें राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू व विवेक जोशी का नाम भी लिया।

    बीजेपी का पलटवार नेहरू परिवार की तुलना मुगलों से-

    बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उन वीडियोज के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी, जिनमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे थे। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कि कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी जी की मौत की कामना कर रहे थे और पार्टी को अराजकता का मंच बनने का आरोप लगाया।

    त्रिवेदी ने नेहरू परिवार और मुगल वंश के बीच तुलना करते हुए कहा, कि मुगल साम्राज्य बाबर से लेकर औरंगजेब तक छह शासकों के बाद खत्म हो गया था। उन्होंने दावा किया, कि नेहरू परिवार के छह सदस्यों के नेतृत्व में कांग्रेस का भी यही हाल होगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को इतिहास के पन्नों में दफन कर दिया जाएगा।

    सत्य बनाम असत्य की लड़ाई-

    रैली में राहुल गांधी ने कहा, कि यह लड़ाई सत्य और असत्य के बीच है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया भाषण का हवाला देते हुए तर्क दिया, कि बीजेपी सत्य से ज्यादा सत्ता को प्राथमिकता देती है। उन्होंने आरोप लगाया, कि वोट चोरी संविधान पर हमला है और इसे बेरोजगारी, प्रदूषण और छोटे व्यवसायों को नुकसान जैसी समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Nitin Navin? जेपी नड्डा की जगह बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राहुल के साथ मंच पर मौजूद थीं। बाद में राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने आरोप को दोहराते हुए कहा, कि चोरी बीजेपी के डीएनए में है और पैसे, जमीन, संस्थागत, अधिकार, जनादेश, चुनाव और वोट चोरी की लिस्ट गिनाई।

    ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने वोट चोरी रैली में चुनाव आयोग पर साधा निशाना, मोदी सरकार को हटाने का संकल्प