Viral Video: हरियाणा के नूह जिले में एक बार फिर रील बनाने की होड़ में तीन युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे चलती थार की छत पर खड़े तीन लोगों को तब बड़ा झटका लगा जब ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा। तीनों युवक सड़क पर जा गिरे और किस्मत से बाल-बाल बचे।
बाल-बाल बची जान-
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि जैसे ही थार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, तीनों युवक संतुलन खो बैठे और सड़क पर आ गिरे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी, कि थार के ठीक सामने एक ट्रक चल रहा था, जो समय रहते रुक गया, वरना एक भयानक हादसा हो सकता था। न सिर्फ यह, बल्कि तीनों युवक थार के अपने ही पहियों के नीचे आने से भी बच गए। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।
WATCH | Truck stops just in time as three men fall off moving Thar in Haryana.#Haryana #Accident pic.twitter.com/BuUkZ9LkAP
— The Tatva (@thetatvaindia) November 21, 2025
सोशल मीडिया पर भड़के लोग-
इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यूजर्स ने कहा, कि ऐसे लापरवाह युवकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरों को सबक मिले। कई लोगों ने यह भी कहा, कि ऐसे स्टंट न सिर्फ खुद के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक हैं।
एक यूजर ने लिखा, कि रील बनाने की होड़ में आजकल के युवा अपनी और दूसरों की जान से खेल रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने पुलिस से अपील की कि ऐसे मामलों में सख्ती से सख्ती बरती जाए।
ये भी पढ़ें- Viral Video: गर्भवती महिला को पुलिसकर्मी ने किया परेशान, वायरल वीडियो से मचा बवाल
यह पहला मामला नहीं-
यह घटना अकेली नहीं है बल्कि हरियाणा में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी DGP ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि जमीनी स्तर पर इन नियमों को लागू करने में कमजोरी दिख रही है। थार और दूसरी बड़ी गाड़ियों पर स्टंट करने का चलन बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्रवाई नाकाफी लग रही है।
ये भी पढ़ें- दिन दहाड़े पड़ोसियों ने किया महिला पर हमला, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल, जानें क्यों हुआ विवाद?
पिछले कुछ महीनों में हरियाणा में थार पर किए गए खतरनाक स्टंट के कई वीडियो सामने आए हैं। कुछ मामलों में तो गंभीर हादसे भी हुए हैं। लेकिन फिर भी युवाओं में यह खतरनाक ट्रेंड रुक नहीं रहा।



