Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: हरियाणा के नूह जिले में एक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है, जो हमारे समाज की सोच पर सवाल खड़े करती है। 16 नवंबर को हुई इस घटना में एक डांसर पायल चौधरी को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया, क्योंकि उन्होंने दूल्हे के एक रिश्तेदार की गलत हरकत का विरोध किया था। यह वाकया न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है, कि किस तरह सेलिब्रेशन के नाम पर कुछ लोग अपनी मर्यादा भूल जाते हैं।

    क्या हुआ था उस रात-

    शादी की रस्मों से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में पायल और उनकी साथी डांसर्स परफॉर्म कर रही थीं। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है, कि एक शख्स हाथ में करेंसी नोट लेकर डांसर के बेहद करीब आता है और गलत तरीके से उनके पास हाथ ले जाता है। पायल ने तुरंत अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट दिखाते हुए उस हाथ को झटक दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बिल्कुल अनपेक्षित और शर्मनाक था।

    पायल का विरोध उस शख्स को नागवार गुजरा और उसने तुरंत डांसर पर हमला कर दिया। स्टेज पर ही अचानक कन्फ्रंटेशन शुरू हो गया। मामला यहीं नहीं रुका। कुछ ही पलों में कई पुरुष स्टेज पर चढ़ आए और परफॉर्मर्स को घेर लिया। वीडियो में साफ दिखता है, कि किस तरह हमलावर और उसके साथी पायल को जमीन पर गिरा देते हैं और उन्हें बार-बार मारते हैं। एक व्यक्ति तो लाठी लेकर भी वार करता है।

    जब मदद करने वाले भी नहीं बचे-

    इस पूरे मामले में सबसे दुखद बात यह रही, कि जब दो अन्य डांसर्स और एक व्यक्ति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। यह घटना दिखाती है, कि भीड़ में कुछ लोग किस तरह हिंसक हो जाते हैं और इंसानियत को ताक पर रख देते हैं। शादी जैसे मांगलिक अवसर पर यह हादसा समाज के लिए शर्म की बात है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Swiggy डिलीवरी के बीच बच्ची को पढ़ाते दिखे पिता, वायरल वीडियो ने छुआ दिल

    पुलिस की कार्रवाई और जांच-

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया, कि वे वायरल हुए वीडियो की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा, कि जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सवाल यह उठता है, कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या सिर्फ घटना के बाद एक्शन लेना ही काफी है?

    ये भी पढ़ें- Viral Video: मैं फिर से करूंगा.., पाकिस्तानी रैपर ने ओढ़ा तिरंगा, वीडियो वायरल