UIDAI New Aadhaar App
    Photo Source - Google

    UIDAI New Aadhaar App: आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, आधार हर जगह जरूरी है। लेकिन कई बार आधार कार्ड साथ में न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या का समाधान लेकर Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो आपके आधार को पूरी तरह से डिजिटल बना देगा।

    डिजिटल इंडिया की नई पहल-

    UIDAI ने iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म के लिए नया आधार ऐप जारी कर दिया है। इस ऐप को अभी अर्ली एक्सेस के तौर पर लॉन्च किया गया है, यानी यूजर्स इसे टेस्ट कर सकते हैं और अपना फीडबैक दे सकते हैं। ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। UIDAI का कहना है, कि यह ऐप नागरिकों को उनकी पहचान पर पूरा नियंत्रण देता है और साथ ही प्राइवेसी और सुविधा भी सुनिश्चित करता है।

    अथॉरिटी ने एक बयान में कहा, “यह ऐप इस बात की नई कल्पना करता है, कि नागरिक अपनी पहचान के साथ कैसे जुड़ते हैं। यह कंट्रोल, पोर्टेबिलिटी और प्राइवेसी सीधे उनके हाथों में देता है।” UIDAI ने यूजर्स से अनुरोध किया है, कि वे ऐप डाउनलोड करें, इसे टेस्ट करें और अपना अनुभव feedback.app@uidai.net.in पर शेयर करें।

    अब कागजी झंझट से मिलेगी मुक्ति-

    नया आधार ऐप नागरिकों को बिना फिजिकल डॉक्युमेंट के अपने आधार का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। हालांकि सरकार अभी भी फिजिकल आधार कार्ड जारी करती रहेगी, लेकिन डिजिटल कॉपी से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी। बैंकिंग, एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और दूसरी सर्विसेज के लिए अब आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    क्या हैं इस नए ऐप की खास बातें-

    UIDAI के नए आधार ऐप में कई शानदार फीचर्स हैं जो इसे यूजर-फ्रेंडली और सिक्योर बनाते हैं:

    डिजिटल शेयरिंग की सुविधा: अब आप अपना आधार डिजिटली शेयर कर सकते हैं, फिजिकल कॉपी की कोई जरूरत नहीं। आधार डिटेल्स को QR कोड या वेरिफाइएबल क्रेडेंशियल्स के जरिए शेयर किया जा सकता है।

    प्राइवेसी की गारंटी: जब आप आधार शेयर करते हैं तो डेटा मास्क्ड रहता है, यानी आपका पूरा 12 अंकों का नंबर किसी को दिखाई नहीं देता। यह फीचर आपकी प्राइवेसी को मजबूत सुरक्षा देता है।

    मल्टीपल प्रोफाइल मैनेजमेंट: एक डिवाइस में पांच आधार प्रोफाइल्स तक ऐड की जा सकती हैं, बशर्ते वे सभी एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक हों। यह फीचर खासतौर पर उन पैरेंट्स के लिए फायदेमंद है जो अपने बच्चों के आधार को अपने नंबर पर मैनेज करते हैं।

    बायोमेट्रिक लॉकिंग: ऐप में बायोमेट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग की सुविधा भी है। एक बार लॉक करने के बाद, बायोमेट्रिक डेटा तब तक सुरक्षित रहता है जब तक आप खुद इसे अनलॉक या डिसेबल नहीं करते।

    कैसे करें ऐप का इस्तेमाल-

    नए आधार ऐप को यूज करना बेहद आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

    सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने के बाद अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट करें। फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को OTP से वेरिफाई करें। फेस स्कैन या बायोमेट्रिक से ऑथेंटिकेशन पूरा करें और आधार प्रोफाइल ऐड करें। अंत में, प्रोफाइल को सिक्योर करने के लिए छह अंकों का सिक्योरिटी PIN बनाएं।

    ये भी पढ़ें- Cloudflare के सर्वर को हुआ क्या? X, ChatGPT और Spotify समेत ये दर्जनों साइट्स हुईं बंद

    सेटअप के बाद, आप अपनी डिटेल्स देख सकते हैं, QR कोड रिट्रीव कर सकते हैं, वेरिफाइएबल क्रेडेंशियल्स शेयर कर सकते हैं और बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

    यूजर्स का फीडबैक है जरूरी-

    UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यह अर्ली-एक्सेस वर्जन है और अथॉरिटी इसे वाइडर रिलीज से पहले बेहतर बनाना चाहती है। इसलिए यूजर्स से अपील की गई है कि वे ऐप को टेस्ट करें और अपना अनुभव शेयर करें। किसी भी तरह की समस्या या सुझाव के लिए यूजर्स feedback.app@uidai.net.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Buds 4 Pro कब लॉन्च होंगे, जानें Head Gestures समेत सभी फीचर्स की डिटेल