Train Accident: देश में लगातार ट्रेन हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर सोमवार की रात बिहार में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बिहार के बक्सर जिले डुमरा रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा गया। समाचार एजेंसी के ANI मुताबिक, रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि जब यह घटना हुई तब मालगाड़ी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर होते हुए फतुहा जा रही थी। रिपोर्ट में कहा गया कि एक डिब्बे के जहर पहिए पटरी से उतर गए। जिसवजह से लोको पायलट को ट्रेन रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा।
अधिकारियों की टीम मौके पर-
जानकारी के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पटरी से उतरे कोच को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गई। पिछले एक सप्ताह में बिहार के बक्सर जिले में यह दूसरा ऐसा मामला सामने आया है।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस-
इससे पहले 11 अक्टूबर को नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डब्बे बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर जाने से कम से कम चार-पांच लोगों की मौत हो गई थी और बहुत से लोग घायल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, "नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं, परिवार के प्रति संवेदना रखता हूं, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं"।
ये भी पढ़ें- Fire in Train: फिर हुआ ट्रेन हादसा, डेमू ट्रेन के 5 डिब्बों में लगी आग
महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन-
देश में लगातार ट्रेन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां पिछले हफ्ते बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डब्बे पर पटरी से उतर गए थे। वहीं सोमवार की सुबह महाराष्ट्र में एक पेसेंजर ट्रेन के कुछ डिब्बे में आग लगने की घटना हुई थी और अब सोमवार की ही रात बक्सर में फिर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
ये भी पढ़ें- Katra: माता वैष्णो देवी मंदिर को मिला नया Skywalk, जानें क्या होगा फायदा