Noida Uber Incident
    Photo Source - Google

    Noida Uber Incident: नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने राइड-हेलिंग ऐप्स पर यात्रियों की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक शख्स ने Reddit पर अपनी नाबालिग दोस्त के साथ हुए अनुभव को शेयर किया, जिसमें बताया गया, कि उबर ड्राइवर ने किसी तरह उसका फोन नंबर हासिल कर लिया और बाद में उसे WhatsApp पर अजीब और डरावने मैसेज भेजने शुरू कर दिए।

    Reddit पर वायरल हुई घटना की तस्वीरें-

    इस घटना को r/Noida subreddit पर पोस्ट किया गया, जिसमें ड्राइवर के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉर्ट और उसकी डिटेल्स भी शामिल थीं। पोस्ट करने वाले यूज़र ने कैप्शन में लिखा, कि उसकी दोस्त अपनी रोजाना की तरह कॉलेज जाने के लिए उबर से सफर कर रही थी, जब ट्रिप खत्म होने के बाद ड्राइवर ने उसे मैसेज किया। उसने खास तौर पर यह भी जोड़ा, कि “वह एक नाबालिग है।”

    शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है, कि ड्राइवर ने पहले बहुत कैज़ुअल तरीके से “Hi” लिखा और फिर उससे दोस्ती करने का मैसेज भेजा। जब लड़की ने जवाब में पूछा, “आप कौन हैं?”, तो ड्राइवर ने माफी मांगी और बताया, कि उसने इसलिए मैसेज किया, क्योंकि वह उसे “पसंद आ गई थी।”

    ड्राइवर ने खुद को किया एक्सप्रेस, बढ़ी चिंता-

    जब लड़की ने और जानकारी मांगी, तो ड्राइवर ने बेशर्मी से कबूल किया, कि उसे वह “क्यूट” लगी और जब उसने उस सुबह उसे कॉलेज में ड्रॉप किया था, तभी से वह उसे पसंद करने लगा था। यह बात सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए, खासकर यह जानते हुए कि लड़की नाबालिग है और एक सामान्य यात्रा के दौरान ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा।

    यह घटना इस बात का सबूत है, कि कैसे राइड-हेलिंग सेवाओं में यात्रियों की पर्सनल जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है। एक ड्राइवर जिसे सिर्फ अपना काम करना चाहिए था, उसने एक नाबालिग लड़की की प्राइवेसी को तोड़ा और उसे असहज महसूस कराया।

    सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, मांगे गए सख्त कदम-

    जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने जमकर नाराजगी जताई और उबर से मांग की, कि वह अपनी प्राइवेसी सुरक्षा को मजबूत करे, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। खासतौर पर महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

    एक यूजर ने कमेंट किया, “यही वजह है, कि मेरे पास दो नंबर हैं। एक मेरा पर्सनल है और दूसरा मैं उन एप्स को देता हूं जहां उन्हें मुझसे संपर्क करना होता है।”

    ये भी पढ़ें- छात्रों ने कर दी टीचर के पूरे परिवार की हत्या, पनिस्मेंट का बदला लेने.., जानिए पूरा मामला

    डेटा सेफ्टी पर उठे सवाल-

    एक और यूजर ने राइड-हेलिंग ऐप्स की डेटा सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए लिखा, “यह जानना बेहद परेशान करने वाला है, कि हमारी पर्सनल इन्फोर्मेशन अब सुरक्षित नहीं रही, चाहे वह कैब वाले के साथ शेयर की गई हो, ई- कॉम्रस प्लेटफॉर्म के साथ या क्वीक कॉमर्स के साथ।” यह कमेंट डिजिटल युग में हमारे डेटा की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल उठाता है।

    आज के समय में हम रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कई एप्स का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी देते हैं। लेकिन क्या ये प्लेटफॉर्म वाकई हमारे डेटा को सुरक्षित रख रहे हैं? या फिर हमारी जानकारी गलत हाथों में पहुंच रही है?

    ये भी पढ़ें- NCP नेता ने दिया विवादित बयान, दिवाली की खरीदारी को लेकर कहा..