Delhi-NCR Subsidized Tomato: चक्रवात मोंथा के कारण फसलों को हुए नुकसान के बाद टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडाइज्ड टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली के कई इलाकों में रिटेल प्राइस ₹80 प्रति किलो को पार कर गए हैं, क्योंकि चक्रवात ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के माध्यम से “जनता” ब्रांड के टमाटर ₹52 प्रति किलो की दर से बेचने का फैसला किया है। संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले सरकार का यह कदम आया है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा 1 दिसंबर से शुरू होकर।
फसल नुकसान ने बढ़ाई किसानों की चिंता-
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में टमाटर का उत्पादन पिछले साल के 21.32 मिलियन टन से घटकर 19.46 मिलियन टन रहने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनापल्ले क्षेत्र और कर्नाटक के कोलार-चिक्काबल्लापुर बेल्ट में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कर्नाटक सरकार के अनुसार, बेमौसम बारिश के कारण लगभग 765 हेक्टेयर टमाटर की फसल क्षतिग्रस्त हो गई।
कर्नाटक के कोलार जिले के किसान सदाशिव हलूर ने कहा, “हम अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बारिश ने उपज को बर्बाद कर दिया। इनपुट कॉस्ट पहले से बढ़ चुकी है, इसलिए छोटे किसानों के लिए लोन चुकाना मुश्किल हो जाएगा।”
कहां मिलेंगे सस्ते में टमाटर-
NCCF मोबाइल वैन और काउंटर के माध्यम से कृषि भवन, बाराखंबा रोड, खारी बाओली, साकेत, मालवीय नगर, पटेल चौक, नेहरू प्लेस, रोहिणी, द्वारका और नोएडा में टमाटर बेचेगा। इसके अलावा NCCF विभिन्न दिल्ली-NCR लोकेशंस पर ₹15 प्रति किलो की दर से प्याज भी बेचेगा।
ये भी पढ़ें- 1.17 करोड़ में बिकी HR88B8888 नंबर प्लेट, जानिए क्यों है ये भारत का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर?
सरकारी अधिकारी ने बताया कि जनता टमाटर की बिक्री तब तक जारी रहेगी, जब तक कीमतें ₹40-50 प्रति किलो की रेंज में नहीं आ जातीं। 2024 में सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए जुलाई और अक्टूबर में दो बार हस्तक्षेप किया था। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा के अनुसार, 25 नवंबर को दिल्ली में टमाटर की रिटेल प्राइस ₹80 प्रति किलो थी, जो एक साल पहले के ₹48 प्रति किलो से 66.7% अधिक है। हिमाचल प्रदेश के होलसेल ट्रेडर अमर ठाकुर ने उम्मीद जताई, कि राजस्थान और पंजाब से ताजा आवक मार्केट में आने के साथ अगले 20-25 दिनों में कीमतों में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें- 29 नवंबर से दिल्ली में शुरू होंगी पहली हॉट एयर बैलून राइड्स! जानें कीमत, टाइमिंग और बुकिंग डिटेल्स



