Mahindra Thar Roxx
    Photo Source - Google

    Mahindra Thar Roxx: भारत में नई GST दर लागू होने के बाद कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की गाड़ियां महंगी हो गई हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है, कि महिंद्रा Thar Roxx, जो महिंद्रा थार का फाइव-डोर वर्ज़न है, अब और भी सस्ती हो गई है। जी हां, जहां पहले इस SUV पर कुल टैक्स 48% तक लगता था, अब वही टैक्स रेट घटकर 40% रह गया है। इसका कारण है compensation cess का हटना।

    Thar Roxx स्पेस और स्टाइल का कॉम्बिनेशन-

    महिंद्रा Thar Roxx को एक लाइफस्टाइल ऑफ-रोडिंग SUV के तौर पर पेश किया गया था। तीन-डोर वेरिएंट की सफलता के बाद कंपनी ने इसे 5-डोर वर्ज़न में लॉन्च किया, ताकि ज्यादा प्रैक्टिकल और फैमिली-फ्रेंडली ऑप्शन मिल सके। लंबी बॉडी और ज्यादा स्पेस के बावजूद इसमें वही क्लासिक थार वाली ताकत और दमदार लुक्स मौजूद हैं, जिसकी वजह से यह गाड़ी युवाओं से लेकर फैमिली कस्टमर्स तक सभी को आकर्षित करती है।

    कीमतों में कितनी हुई कटौती?

    नई कीमतों के हिसाब से अब Mahindra Thar Roxx की शुरुआती कीमत ₹12.25 लाख (ex-showroom) और टॉप-एंड कीमत ₹22.06 लाख (ex-showroom) हो गई है। इस SUV पर मिलने वाला डिस्काउंट वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है।

    • सबसे कम ₹74,000 की कटौती इसके बेस वेरिएंट MX1 RWD MT पेट्रोल पर हुई है।
    • पेट्रोल वेरिएंट अब ₹1.18 लाख तक सस्ते हो गए हैं।
    • सबसे ज्यादा फायदा ₹1.33 लाख का AX7L 4WD डीज़ल-ऑटोमैटिक टॉप मॉडल पर मिल रहा है।

    GST 2.0 में कैसे हुआ ये?

    पहले महिंद्रा Thar Roxx पर 28% GST और 20% compensation cess लगता था, यानी कुल टैक्स भार 48% पड़ता था। नई टैक्स पॉलिसी में GST रेट भले ही बढ़कर 40% हो गया हो, लेकिन compensation cess को हटा दिया गया है। इस वजह से SUV पर लगने वाला कुल टैक्स घटकर 40% रह गया। यही 8% का अंतर सीधे ग्राहकों की जेब में राहत लेकर आया है।

    फेस्टिव सीज़न में धमाकेदार सेल की उम्मीद-

    त्योहारों का सीज़न नज़दीक है और इस वक्त ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिमांड तेज़ हो जाती है। Mahindra Thar Roxx की कीमतों में यह कटौती कंपनी के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है। इसके अलावा कंपनी और डीलर्स की तरफ से मिलने वाले फेस्टिव ऑफर्स भी ग्राहकों के लिए सौदे को और आकर्षक बना देंगे।

    ये भी पढ़ें- GST 2.0 के बाद Honda Activa vs TVS Jupiter: कौन सा स्कूटर है ज़्यादा अफोर्डेबल?

    ग्राहक क्यों करें Thar Roxx पर विचार?

    आज के दौर में जहां लोग एक प्रैक्टिकल, स्पेसियस और स्टाइलिश SUV चाहते हैं, वहीं Mahindra Thar Roxx एक परफेक्ट पैकेज साबित होती है। यह SUV न सिर्फ ऑफ-रोडिंग का मज़ा देती है, बल्कि फैमिली कार की जरूरत भी पूरी करती है। कीमतों में कटौती और फेस्टिव ऑफर्स के बाद अब यह और भी किफायती हो गई है।

    ये भी पढ़ें- Honda CB350C Special Edition भारत में हुई लॉन्च, रेट्रो स्टाइल और एडवांस फीचर्स के साथ