Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद हुए ट्रॉफी सेरेमनी विवाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में तूफान खड़ा कर दिया है। पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अपील करते हुए कहा है, कि बोर्ड को सख्त रुख अपनाते हुए आगामी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर देना चाहिए।
ट्रॉफी सेरेमनी में 45 मिनट की देरी-
अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइस हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एशिया कप के फाइनल में सलमान अली आगा की टीम को पांच विकेट से हराने के बाद, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। यह विवाद इतना बढ़ गया, कि पोस्ट-मैच सेरेमनी में 45 मिनट की देरी हो गई। भारतीय टीम अपने स्टैंड पर अडिग रही और नकवी से ट्रॉफी लेने को तैयार नहीं हुई। गौरतलब है, कि मोहसिन नकवी न केवल ACC के अध्यक्ष हैं, बल्कि PCB के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान नकवी ने अपने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी भावनाएं व्यक्त कीं, जो ACC अध्यक्ष के पद के लिए उचित नहीं था। उन्होंने खुलकर पाकिस्तान के हितों की वकालत की और यहां तक, कि ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुए हैंडशेक विवाद के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की थी।
अकमल की सख्त प्रतिक्रिया-
कामरान अकमल ने ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत कहना चाहिए, कि हमें कभी भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। देखते हैं, कि ICC क्या एक्शन लेती है। इसके बाद और क्या सबूत चाहिए? लेकिन BCCI का व्यक्ति ICC का नेतृत्व कर रहा है, वह (जय शाह) क्या एक्शन लेगा? दूसरे बोर्ड्स को एक साथ आना होगा और कहना होगा, कि हम क्रिकेट में यह नहीं देख सकते। स्पोर्ट किसी के घर पर नहीं खेला जाता। अगर दूसरे उनके साथ नहीं खेलेंगे, तो कोई पैसा नहीं आएगा।”
अकमल ने आगे कहा, कि जितनी जल्दी इन चीजों को कंट्रोल किया जाए, सबके लिए बेहतर होगा। उन्होंने एक न्यूट्रल बॉडी बनाने का सुझाव दिया, जिसमें पाकिस्तान और भारत न हों। उनका कहना है, कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की एक कमेटी बनाई जाए, जो इस टूर्नामेंट में हुई सभी घटनाओं पर एक्शन तय करे।
आरोप-
अकमल ने भारत पर पूरे एशिया कप 2025 के दौरान “सस्ती हरकतें” करने का आरोप लगाया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा था। ग्रुप स्टेज के मैच में पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
सुपर-4 का मुकाबला भी काफी तनावपूर्ण रहा, जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को लगातार स्लेज किया। सहिबजादा फरहान ने अपनी हाफ-सेंचुरी पूरी करने के बाद हवा में गोलियां चलाते हुए गन सेलिब्रेशन किया था।
ये भी पढ़ें- R Ashwin का सफर! सिर्फ विकेट्स नहीं, ये चीज़ें भी उन्हें बनाती हैं खास
राजनीति और क्रिकेट का मिश्रण-
यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट और राजनीति के रिश्ते को एक बार फिर उजागर करता है। सुर्याकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैदान के बाहर की घटनाओं ने खेल की भावना पर सवाल खड़े कर दिए। पाकिस्तान में इस मुद्दे पर भारी हंगामा मचा हुआ है और क्रिकेट हलकों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- भारत बनाम पाकिस्तान! सूर्यकुमार यादव-सलमान अगा हैंडशेक विवाद की सच्चाई आई सामने